SMAT: इंदौर की जगह पुणे में आयोजित किया जाएगा सुपर लीग और फ़ाइनल
होटल कमरों की भारी कमी और कई बड़े आयोजनों की वजह से MPCA ने बदलाव का अनुरोध किया

सैयद मुश्ताक़ अली T20 ट्रॉफ़ी के सुपर लीग चरण की मेज़बानी अब इंदौर नहीं, बल्कि पुणे करेगा। लॉजिस्टिक्स संबंधी समस्याओं के कारण BCCI को यह बड़ा बदलाव करना पड़ा है, जिसकी पुष्टि सचिव देवजीत सैकिया ने शुक्रवार को की। इसमें फ़ाइनल मुक़ाबला भी शामिल है।
राष्ट्रीय T20 चैम्पियनशिप (सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी) का ग्रुप चरण इस समय हैदराबाद, लखनऊ, अहमदाबाद और कोलकाता में खेला जा रहा है। हालांकि BCCI को लॉजिस्टिक्स कारणों से इसके आगामी सुपर लीग चरण और फ़ाइनल मैचों के वेन्यू में बदलाव करना पड़ा है।
बोर्ड के सचिव देवजीत सैकिया ने शुक्रवार को पीटीआई से इस ख़बर की पुष्टि करते हुए बताया, "हमने इंदौर से पुणे में सुपर लीग चरण का वेन्यू बदलने का फ़ैसला किया है।"
सुपर लीग चरण 12 दिसंबर से शुरू होगा और इसका फ़ाइनल मुक़ाबला 18 दिसंबर को खेला जाएगा, जो अब पुणे में आयोजित होगा।
यह समझा जाता है कि वेन्यू में यह बदलाव मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) के अनुरोध पर किया गया। एसोसिएशन ने उस अवधि में इंदौर में होटल कमरों की भारी कमी का हवाला दिया था।
MPCA के अनुसार सुपर लीग के लिए आठ टीमों, उनके बड़े सपोर्ट स्टाफ़ और ब्रॉडकास्ट क्रू को ठहराने के लिए उपयुक्त कमरे उपलब्ध नहीं थे। 13 से 16 दिसंबर के बीच डाक्टरों का एक बड़ा सम्मेलन और शादी के सीज़न के कारण महीने के उस हिस्से में पांच सितारा होटलों में इतनी बड़ी संख्या में कमरे बुक कर पाना संभव नहीं था। सुपर लीग में आठ टीमें हिस्सा लेंगी। एलीट ग्रुप के हर ग्रुप से शीर्ष दो टीमें मिलकर दो ग्रुप बनाएंगी। इन दोनों ग्रुप की शीर्ष टीमें फ़ाइनल में पहुंचेंगी।
पुणे में कुल तेरह मैच खेले जाएंगे। इनमें बारह सुपर लीग मैच और फ़ाइनल शामिल हैं। ये सभी मुक़ाबले गहुंजे स्टेडियम और पुराने MCA ग्राउंड पर आयोजित किए जाएंगे।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.