Features

ILT20 में खेलते दिखेंगे कई बड़े नाम, भारतीय खिलाड़ियों पर रहेंगी नज़रें

BBL और SA20 के कार्यक्रम के साथ टकराव से बचने के लिए ILT20 का चौथा सीज़न पहले खेला जा रहा है

ILT20 ट्रॉफ़ी के साथ Jason Holder, Lockie Ferguson, Moeen Ali, Tim Southee, Gulbadin Naib और Kieron Pollard  ILT20

इस सप्ताह ILT20 का चौथा सीज़न शुरू हो रहा है। इस सीज़न से जुड़ी तमाम अहम जानकारी आप यहां प्राप्त कर सकते हैं।

Loading ...

यह कब शुरू होगा?

ILT20 का चौथा सीज़न 2 दिसंबर से शुरू हो रहा है। पहला मुक़ाबला दुबई कैपिटल्स और डेज़र्ट वाइपर्स के बीच खेला जाएगा।

ज़्यादातर मुक़ाबले स्थानीय समयानुसार शाम 6.30 बजे शुरू होंगे जबकि डबल हेडर के दिन दोपहर का मुक़ाबला स्थानीय समयानुसार 2 बजे शुरू होगा।

BBL और SA20 के कार्यक्रम के साथ टकराव को रोकने के लिए ILT20 का चौथा सीज़न इस बार समय से पहले आयोजित किया जा रहा है। इससे पहले इसका आयोजन जनवरी महीने में होता रहा था। चौथा सीज़न 2 दिसंबर से 4 जनवरी तक खेला जाएगा।

कौन सी टीमें हिस्सा ले रही हैं?

ILT20 में इस बार भी छह टीमें हिस्सा ले रही हैं - अबू धाबी नाइट राइडर्स, डेज़र्ट वाइपर्स, दुबई कैपटिल्स, गल्फ़ जायंट्स, MI एमिरेट्स और शारजाह वॉरियर्ज़

कप्तानी कौन से खिलाड़ी करेंगे?

MIE में कायरन पोलार्ड बतौर कप्तान निकोलस पूरन की जगह लेंगे। दासुन शानका सैम बिलिंग्स की जगह कैपिटल्स की कप्तानी करेंगे। वहीं सुनील नारायण की जगह इस बार जेसन होल्डर नाइट राइडर्स की कप्तानी करते दिखाई देंगे।

Kieron Pollard MI एमिरेट्स की कप्तानी करते नज़र आएंगे  ILT20

वहीं चोट के बाद वापसी कर रहे लॉकी फ़र्ग्युसन वाइपर्स, जेम्स विंस जायंट्स और टिम साउदी वॉरियर्ज़ की कप्तानी जारी रखेंगे।

किन खिलाड़ियों पर रहेंगी नज़रें?

अक्तूबर में ILT20 के लिए पहली बार खिलाड़ियों की नीलामी हुई जिसमें आंद्रे फ़्लेचर को रिकॉर्ड 2 लाख 60 हज़ार अमेरिकी डॉलर की राशि पर MIE ने लगातार चौथे सीज़न के लिए अपने दल में शामिल किया। MIE ने UAE के मोहम्मद वसीम को भी रिटेन किया जिनके नाम रोहित शर्मा (205) के बाद सर्वाधिक 187 T20I छक्के हैं।

पाकिस्तान में जन्मे UAE के तेज़ गेंदबाज़ जुनैद सिद्दीक़ी को वाइपर्स ने नीलामी में ख़रीदा, सिद्दीक़ी एशिया कप में तीसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ थे।

चेन्नई सुपर किंग्स ने मतिशा पतिराना को पिछले महीने रिलीज़ कर दिया था, हालांकि वॉरियर्ज़ ने उन्हें रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर उन्हें अपने दल में शामिल किया है। द हंड्रेड में 61.16 की औसत और 173.93 के स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले जॉर्डन कॉक्स कैपिटल्स के लिए खेलेंगे।

मोईन अली कैपिटल्स के लिए खेलेंगे जबकि नारायण और आंद्रे रसल नाइट राइडर्स के लिए खेलते दिखाई देंगे।

आर अश्विन खेल रहे हैं या नहीं?

नहीं, अश्विन को नीलामी में कोई ख़रीददार नहीं मिला था। हालांकि भारतीय खिलाड़ी इस सीज़न खेलते दिखाई देंगे। दिनेश कार्तिक एक बड़ा नाम हैं जो कि वॉरियर्ज़ के विकेटकीपर बल्लेबाज़ होंगे।

पूर्व अंडर-19 कप्तान और मौजूदा USA खिलाड़ी उनमुक्त चंद नाइट राइडर्स के लिए खेलेंगे जबकि नाइट राइडर्स ने पीयूष चावला को वाइल्ड कार्ड खिलाड़ी के तौर पर अपने दल में शामिल किया है।

क्या पाकिस्तानी खिलाड़ी भी खेलेंगे?

वाइपर्स ने फ़ख़र ज़मान, नसीम शाह और हसन नवाज़ को अपने दल में शामिल किया था लेकिन PCB ने कहा था कि वह खिलाड़ियों को पाकिस्तान के बाहर T20 टूर्नामेंट में खेलने के लिए NOC नहींं देगा जिसके बाद इन खिलाड़ियों के ILT20 में हिस्सा लेने की संभावनाओं पर असमंजस की स्थिति पनप गई थी। हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि PCB ने इन तीनों खिलाड़ियों को अनुमति दे दी है और यह खिलाड़ी टूर्नामेंट में खेलने के लिए उपलब्ध हैं।

Kieron PollardDasun ShanakaJason HolderLockie FergusonJames VinceTim SoutheeAndre FletcherMuhammad WaseemMatheesha PathiranaJordan CoxAndre RussellDinesh KarthikUnmukt ChandPiyush ChawlaDesert VipersGulf GiantsDubai CapitalsAbu Dhabi Knight RidersMI EmiratesSharjah WarriorzInternational League T20