चोटिल बर्गर और डी ज़ॉर्ज़ी तीसरे वनडे से बाहर
बर्गर को दूसरे वनडे के दौरान हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई थी

चोट के चलते नांद्रे बर्गर और टॉनी डी ज़ॉर्ज़ी भारत के ख़िलाफ़ तीसरे वनडे से बाहर हो गए हैं।
बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ बर्गर दूसरे वनडे के दौरान हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते मुक़ाबले से बाहर हो गए थे जबकि डी ज़ॉर्ज़ी को साउथ अफ़्रीका की चेज़ के दौरान 45वें ओवर में हैमस्ट्रिंग में खिंचाव महसूस हुआ और वह 17 रन के निजी स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे।
CSA के बयान में बताया गया कि दोनों खिलाड़ियों का शुक्रवार को स्कैन हुआ था और बर्गर भारत के ख़िलाफ़ मंगलवार से शुरू हो रही पांच मैचों की T20I सीरीज़ से बाहर हो गए हैं। हालांकि साउथ अफ़्रीका ने T20I सीरीज़ के लिए बर्गर का रिप्लेसमेंट घोषित नहीं किया है।
क्वेना मफ़ाक़ा का भी अभी रिहैबिलेशन पूरा नहीं हुआ है इसलिए T20I दल से उनका नाम भी वापस ले लिया गया है। मफ़ाक़ा की जगह पर लुथो सिपामला को साउथ अफ़्रीका के दल में जगह दी गई है।
T20I सीरीज़ के लिए साउथ अफ़्रीका का दल
एडन मारक्रम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), डोनावन फ़रेरा, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को यानसन, डेविड मिलर, केशव महाराज, जॉर्ज लिंडे, लुंगी एनगिडी, अनरिख़ नॉर्खिए, लुथो सिपामला और ट्रिस्टन स्टब्स
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.