मैच (21)
IND vs SA (1)
NPL (1)
WBBL (1)
ILT20 (2)
SMAT (16)
ख़बरें

डी कॉक होंगे IPL नीलामी का हिस्सा, ग्रीन का नाम बल्लेबाज़ों के सेट में

कुल 40 खिलाड़ियों में सिर्फ़ दो भारतीय हैं, जिनको अधिकतम बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये पर सूचीबद्ध किया है

ESPNcricinfo स्टाफ़
09-Dec-2025 • 1 hr ago
Cameron Green winds up for a big hit, Royal Challengers Bengaluru vs Delhi Capitals, IPL 2024, Bengaluru, May 12, 2024

कैमरन ग्रीन ने खुद को बल्लेबाज़ के रूप में सूचीबद्ध किया है  •  BCCI

16 दिसंबर को अबू धाबी में होने वाली IPL 2026 की छोटी नीलामी में कुल 350 खिलाड़ी शामिल होने वाले हैं। इनमें से 40 खिलाड़ियों ने खुद को अधिकतम बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये पर सूचीबद्ध किया है, जिनमें वेंकटेश अय्यर और रवि बिश्नोई ही केवल दो भारतीय खिलाड़ी हैं।
कैमरन ग्रीन के सबसे महंगे ख़रीद बनने की उम्मीद है और उन्होंने ख़ुद को बल्लेबाज़ के रूप में सूचीबद्ध किया है और वह पहले सेट में नजर आएंगे। क्विंटन डी कॉक, दुनित वेल्लालागे और जॉर्ज लिंडे को अंतिम सूची में शामिल किया गया है। ये तीनों खिलाड़ी लॉन्ग लिस्ट का हिस्सा नहीं थे।
कुल मिलाकर टीमों की मांग के बाद 35 नए खिलाड़ियों को जोड़ा गया है। शॉर्टलिस्ट किए गए 350 खिलाड़ियों में से 240 भारतीय हैं और 110 विदेशी हैं। इसके अलावा इस सूची में निखिल चौधरी का नाम भी शामिल है, जिन्होंने 2017 में पंजाब के लिए लिस्ट ए और T20 डेब्यू किया था, लेकिन बाद में कोविड के दौरान ऑस्ट्रेलिया चल गए और वहीं बस गए। उन्हें भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में नीलामी में जगह मिली है, जबकि वह ऑस्ट्रेलिया में घरेलू क्रिकेट और बिग बैश लीग खेल चुके हैं।
खिलाड़ियों की नीलामी की शुरुआत कैप्ड खिलाड़ियों के सेट से होगी- जिसमें बल्लेबाज़ों, ऑलराउंडर, विकेटकीपर-बल्लेबाज़ों, तेज गेंदबाज़ों और स्पिन गेंदबाज़ों का अलग-अलग सेट आएगा। इसके बाद अनकैप्ड खिलाड़ियों का पूरा राउंड होगा। एक्सीलरेटेड प्रक्रिया खिलाड़ी नंबर 70 के बाद शुरू होगी।
कुल 77 स्लॉट नीलामी में भरे जाने हैं, जिनमें 31 विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स के पास सबसे बड़ा पर्स 64.30 करोड़ रुपये का है और उनके पास कुल 13 स्लॉट खाली हैं, जिनमें छह विदेशी स्लॉट हैं।