टेस्ट सीरीज़ में 'ग्रोवेल' के उपयोग पर कॉनराड: मेरा शब्द चयन और बेहतर हो सकता था
साउथ अफ़्रीका के कोच ने कहा, "मेरे कहने का मतलब सिर्फ़ इतना था कि हम चाहते थे भारत मैदान में अधिक से अधिक समय बिताए"
Shukri Conrad ने अपने बयान पर माफ़ी तो नहीं मांगी लेकिन अपने शब्द चयन पर खेद प्रकट करने के संकेत ज़रूर दिए • PA Photos/Getty Images
जायसवाल के बेहतरीन शतक से भारत की इकतरफ़ा जीत, रोहित और कोहली ने भी जड़ा अर्धशतक
कोहली: मुझे नहीं लगता कि पिछले 2-3 सालों में मैंने इस स्तर पर खेला है
गंभीर: जैसे ही जायसवाल वनडे क्रिकेट की शैली से तालमेल बैठा लेंगे तो उनके पास अपार संभावनाएं होंगी
आंकड़े : सभी प्रारूप में शतक जड़ने वाले केवल छठे भारतीय बने जायसवाल, कोहली के भी नाम हुए रोचक आंकड़े
"साउथ अफ़्रीका के बल्लेबाज़ों को रोहित और कोहली से सीखना होगा"
फ़िरदौस मूंडा ESPNcricinfo की साउथ अफ़्रीकी संवाददाता हैं।
