Shardul Thakur ने 19 रन देकर 3 विकेट लिए • Tanuj/UPCA
संजू सैमसन ने 56 गेंदों में 73 रनों की नाबाद पारी खेली लेकिन लखनऊ में आंध्रा के ख़िलाफ़ केरल की टीम सिर्फ़ 119 रन बनाकर ही ढेर हो गई। केएस भरत ने 28 गेंदों में 53 रनों की तेज़ पारी खेली और टीम को आठ ओवर शेष रहते 7 विकेट से जीत दिला दी। सैमसन ने पारी की शुरुआत की और बैट कैरी करते हुए अंत तक आउट नहीं हुए। अगर शुभमन गिल फ़िट नहीं होते हैं तो साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ T20 सीरीज़ में सैमसन ही ओपनिंग करेंगे।
केरल का स्कोर 17वें ओवर में 79/7 था और तब तक पारी की सबसे बड़ी साझेदारी 17 रनों की थी। सैमसन ने बीजू नारायणन के साथ आठवें विकेट के लिए 40 रनों की अविजित साझेदारी निभाई और टीम को 100 के पार पहुंचाया। सैमसन के बाद पारी का सबसे बड़ा स्कोर एम डी निधीष के नाम था, जिन्होंने 13 रन बनाए। भरत ने 9 ओवर में अंदर ही अपना अर्धशतक पूरा किया और अश्विन हेब्बार (27) एवं पायला अविनाश (20) की पारियों की मदद से आंध्रा ने 6 मैचों में पांचवीं जीत दर्ज़ की।
शार्दुल और म्हात्रे ने दिलाई टीम को जीत
छत्तीसगढ़ के ख़िलाफ़ पावरप्ले में मुंबई के लिए चार में से तीन विकेट लेकर शार्दुल ठाकुर ने मुंबई की जीत में अहम भूमिका निभाई। शार्दुल के तीन विकेट के अलावा मुंबई की ओर से सूर्यांश शेडगे, अथर्व अंकोलेकर और तुषार देशपांडे ने दो-दो विकेट झटके। गेंदबाज़ों के सामूहिक प्रयास से छत्तीसगढ़ की टीम 121 के स्कोर पर सिमट गई।
10वें ओवर की शुरुआत से पहले छत्तीसगढ़ की टीम 59 के स्कोर पर सात विकेट गंवा चुकी थी और शशांक सिंह भी 10 रन बनाकर आउट हो चुके थे। शुभम अग्रवाल और मयंक यादव ने आठवें विकेट के लिए 38 रन जोड़े लेकिन शेडगे ने लगातार दो ओवर में इन दोनों का विकेट निकालते हुए छत्तीसगढ़ की छोटी वापसी को आगे बढ़ने नहीं दिया।
पड़िक्कल और वैशक की कोशिश नाकाम
विजयकुमार वैशक ने 28 रन देकर 3 विकेट लेने के बाद बल्ले से टीम को लगभग जीत दिला ही दी थी लेकिन अहमदाबाद में खेले गए एक रोमांचक मुक़ाबले में सौराष्ट्र ने कर्नाटक को 1 रन से हराया। 179 रनों का पीछा करते हुए एक समय कर्नाटक का स्कोर सातवें ओवर में 49/3 हो गया था लेकिन वहां से
हैदराबाद में पुडुचेरी के ख़िलाफ़ 178 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बंगाल की टीम ने महज़ 38 रनों पर नौ विकेट गंवा दिए और अंत में पूरी टीम 96 के स्कोर पर सिमट गई। जयंत यादव ने 28 रन देकर चार विकेट हासिल किए जिसमें बंगाल के सर्वोच्च स्कोरर करन लाल का विकेट भी शामिल था जिन्होंने 40 रनों की पारी खेली।
बंगाल की पारी में विकेटों की झड़ी की शुरुआत कप्तान अभिमन्यू ईश्वरन के 12 के निजी स्कोर पर आउट होने के बाद हुई, नंबर चार से 11 तक एक भी बल्लेबाज़ दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाया।
पुडुचेरी के कप्तान अमन ख़ान ने 40 गेंदों पर 70 रनों की पारी खेलते हुए अपनी टीम को एक अच्छे टोटल तक पहुंचाया। तीसरे विकेट के लिए उन्होंने जसवंत श्रीराम के साथ 68 रनों की साझेदारी की जिन्होंने 34 गेंदों पर 45 रनों की पारी खेली।
इनकी साझेदारी को मोहम्मद शमी ने 15वें ओवर में तोड़ा। श्रीराम का विकेट लेने के बाद शमी ने 19वें ओवर में कप्तान अमन का विकेट भी निकाल लिया। शमी ने इस मुक़ाबले में 34 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। इससे पहसे सर्विसेज़ के ख़िलाफ़ शमी ने 13 रन देकर चार विकेट हासिल किए थे।