आंकड़े : सभी प्रारूप में शतक जड़ने वाले केवल छठे भारतीय बने जायसवाल, कोहली के भी नाम हुए रोचक आंकड़े
रोहित वनडे में एक देश में पांच हज़ार से ज़्यादा रन बनाने वाले केवल पांचवें खिलाड़ी बने हैं
संपत बंडारुपल्ली
07-Dec-2025 • 10 hrs ago
Virat Kohli और Yashasvi Jaiswal के बीच दूसरे विकेट के लिए 116 रनों की नाबाद साझेदारी हुई • AFP/Getty Images
271 भारत ने विशाखापत्तनम में 271 रनों का लक्ष्य हासिल किया जो कि वनडे क्रिकेट में उनके द्वारा एक विकेट के नुक़सान पर हासिल किया गया दूसरा सर्वोच्च लक्ष्य है। एक विकेट के नुक़सान पर भारत ने सर्वोच्च लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 2013 में जयपुर में हासिल किया था जब उन्होंने एक विकेट के नुक़सान पर 360 रनों के लक्ष्य का पीछा किया था। यह वनडे क्रिकेट में किसी टीम द्वारा नौ या 10 विकेट से जीत में हासिल किया गया छठा सर्वोच्च लक्ष्य है।
9 यह साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की संयुक्त रूप से सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले उन्होंने 2018 में सेंचुरियन में साउथ अफ़्रीका को 119 के लक्ष्य का पीछा करते हुए इतने ही अंतर से जीत हासिल की थी। यह सिर्फ़ नौवीं बार था जब साउथ अफ़्रीका को पुरुष वनडे में नौ या उससे अधिक विकेट के अंतर से हार मिली।
3 भारत ने साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ पहली बार लगातार तीसरी वनडे द्विपक्षीय सीरीज़ अपने नाम की है। इससे पहले उन्होने 2022 में घर पर और 2023 में बाहर साउथ अफ़्रीका को द्विपक्षीय सीरीज़ में हराया था और दोनों ही बार उन्होने 2-1 के अंतर से सीरीज़ जीती थी।
6 यशस्वी जायसवाल सभी प्रारूपों में शतक जड़ने वाले केवल छठे भारतीय खिलाड़ी बने। उनसे पहले सुरेश रैना, रोहित शर्मा, के एल राहुल, विराट कोहली और शुभमन गिल यह कारनामा कर चुके हैं। जायसवाल ने अपने केवल चौथे वनडे में शतक जड़ा, उनसे कम पारियों में केवल राहुल और मनीष पांडे ने वनडे में शतक जड़ा था। राहुल ने अपने डेब्यू पर और पांडे ने तीसरी पारी में शतक जड़ा था। केदार जाधव ने भी अपनी चौथी पारी में शतक जड़ा था।
ESPNcricinfo Ltd
7 क्विंटन डी कॉक ने भारत के ख़िलाफ़ वनडे में सातवां शतक जड़ा जो कि सनत जयासूर्या के साथ संयुक्त रूप से सर्वाधिक शतक हैं। डी कॉक का यह भारत में उनका सातवां वनडे शतक भी था जो कि ए बी डी विलियर्स के साथ संयुक्त रूप से भारत में किसी मेहमान बल्लेबाज़ द्वारा लगाए गए सर्वाधिक शतक हैं। यह घर के बाहर किसी बल्लेबाज़ द्वारा एक देश में लगाए गए संयुक्त तौर पर सर्वाधिक शतक भी हैं, सचिन तेंदुलकर और सईद अनवर ने UAE और रोहित शर्मा ने इंग्लैंड में शतक लगाए हैं। 161 वनडे पारियों में डी कॉक के नाम 23 शतक हैं उनसे कम पारियों में इतने शतक केवल दो बल्लेबाज़ों ने लगाए थे। हाशिम अमला ने 23 वनडे शतकों के लिए 152 जबकि कोहली ने 157 पारियां ली थीं।
12 कोहली ने इस सीरीज़ में कुल 12 छक्के लगाए जो कि उनके द्वारा किसी सीरीज़ या टूर्नामेंट में लगाए गए सर्वाधिक छक्के हैं। इससे पहले उन्होंने 2022 में श्रीलंका के ख़िलाफ़ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ और 2023 के वनडे विश्व कप में नौ छक्के लगाए थे।
5013 रोहित ने भारतीय सरज़मीं पर 5013 वनडे रन बना लिए हैं, वह एक देश में पांच हज़ार से ज़्यादा वनडे रन बनाने वाले केवल पांचवें खिलाड़ी हैं। उनसे पहले तेंदुलकर और कोहली भारत में यह कारनामा कर चुके हैं जबकि रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया और जैक्स कैलिस साउथ अफ़्रीका में पांच हज़ार से अधिक वनडे रन बना चुके हैं।
155 जायसवाल और रोहित के बीच पहले विकेट के लिए 155 रनों की साझेदारी हुई जो कि साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ वनडे में भारत की ओर से दूसरी सबसे बड़ी सलामी साझेदारी थी। सबसे बड़ी सलामी साझेदारी तेंदुलकर और सौरव गांगुली के बीच 2001 में जोहैनेसबर्ग में हुई थी।
1261 द्विपक्षीय वनडे सीरीज़ के निर्णायक मुक़ाबलों में रोहित के नाम अब 1261 रन हैं जो कि किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन हैं। उनसे दूसरे स्थान पर कोहली हैं जिनके नाम 1235 रन हैं जबकि डी कॉक चौथे स्थान पर हैं।
2 प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव की जोड़ी घर पर खेले गए पुरुष वनडे में चार-चार विकेट हासिल करने वाली केवल दूसरी जोड़ी है। इससे पहले यह कारनामा अजीत आगरकर और गांगुली ने किया 2000 में कानपुर वनडे में ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ किया था, तब आगरकर ने चार विकेट और गांगुली ने पंजा निकाला था।
11 कुलदीप ने वनडे में 11 बार चार या उससे अधिक विकेट लिए जो कि पुरुष वनडे में किसी भारतीय स्पिनर द्वारा लिए गए सर्वाधिक बार चार या उससे अधिक विकेट हैं। ऐसा करते हुए उन्होंने अनिल कुंबले के 10 के आंकड़े को पछाड़ दिया। इनमें से पांच बार कुलदीप ने साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ चार या उससे अधिक विकेट लिए हैं जो कि वक़ार यूनिस और ब्रेट ली के साथ संयुक्त रूप से सर्वाधिक हैं।
9 साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ में 302 रन बनाने के साथ ही नौवीं बार कोहली ने किसी द्विपक्षीय वनडे सीरीज़ में 300 से अधिक रन बनाए। कोहली के बाद किसी द्विपक्षीय वनडे सीरीज़ में सर्वाधिक बार 300 से अधिक रन रोहित और डी कॉक के नाम हैं जिन्होंने पांच-पांच बार ऐसा किया है। वह तीन मैचों की द्विपक्षीय वनडे सीरीज़ में 300 से अधिक रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज़ भी हैं, उनसे पहले शुभमन गिल ऐसा कर चुके हैं जिन्होंने 2023 में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ 360 रन बनाए थे।
