print icon
Features

लसिथ मलिंगा - टी20 क्रिकेट के बेताज बादशाह

क्रिकेट से सबसे छोटे प्रारूप में इस महान तेज़ गेंदबाज़ की उपलब्धियों पर एक नज़र

टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में चार गेंदों पर चार विकेट लेने वाले दो गेंदबाज़ों में से एक हैं मलिंगा  •  AFP

टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में चार गेंदों पर चार विकेट लेने वाले दो गेंदबाज़ों में से एक हैं मलिंगा  •  AFP

107 - 107 विकेटों के साथ लसिथ मलिंगा ने पुरुषों के टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में सबसे ज़्यादा विकेट झटकने वाले गेंदबाज़ के तौर पर क्रिकेट को अलविदा कहा। उनमें और दूसरे नंबर पर विराजमान शाकिब अल हसन में मात्र एक विकेट का अंतर है। साल 2019 में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ मलिंगा 100 टी20 अंतर्राष्ट्रीय विकेट लेने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बने थे।
170 - इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मलिंगा के नाम सर्वाधिक 170 विकेट हैं। 2013 में वह इस लीग में 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज़ बने थे। इसके बाद 2017 में उन्होंने 150 विकेटों का आंकड़ा पार किया था।
390 - टी20 क्रिकेट में 390 विकेटों के साथ मलिंगा ने अपने करियर का अंत किया, जो उन्हें चौथा सबसे अधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज़ बनाता है। मलिंगा फ़रवरी 2014 और अप्रैल 2016 के बीच इस प्रारूप में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ थे लेकिन इसके बाद ड्वेन ब्रावो उनसे आगे निकल गए और 300 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज़ बनकर उभरे।
195 - मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए मलिंगा ने 195 विकेट अपने नाम किए। यह किसी भी एक टीम के लिए किसी गेंदबाज़ द्वारा झटके सबसे ज़्यादा विकेट है। अपने डेब्यू मैच में अपनी दूसरी ही गेंद पर उन्होंने विकेट झटकने की शुरुआत की थी और मज़ेदार बात यह है कि मुंबई के लिए उनकी आख़िरी विकेट ने टीम को 2019 का आईपीएल ख़िताब दिलाया था।
38 - पुरुषों के टी20 विश्व कप क्रिकेट में मलिंगा के नाम 38 विकेट दर्ज हैं। वह सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में केवल शाहिद अफ़रीदी से पीछे हैं जिनके नाम 39 विकेट है। 2014 में अपने आख़िरी टी20 विश्व कप मैच खेलते समय मलिंगा शीर्ष स्थान पर थे। हालांकि चोट के कारण उन्हें 2016 के विश्व कप से बाहर बैठना पड़ा था।
7 रन पर 6 विकेट - यह टी20 क्रिकेट में मलिंगा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्होंने 2012-13 बिग बैश लीग (बीबीएल) सीज़न में मेलबर्न स्टार्स का प्रतिनिधित्व करते हुए पर्थ स्कॉर्चर्स के ख़िलाफ़ यह कारनामा किया था। बीबीएल के इतिहास में यह आज भी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी प्रदर्शनों की सूची में नंबर एक पर है।
7.82 - आईपीएल खेलते हुए डेथ ओवरों (ओवर नंबर 17-20) में मलिंगा का इकॉनमी रेट इन ओवरों में कम से कम 250 गेंदें डालने वाले 41 गेंदबाज़ों में सबसे बेहतर है। आईपीएल में उन्होंने डेथ में कुल 152.5 ओवर डाले और 1196 रन देते हुए 90 विकेट अपने नाम किए जो टूर्नामेंट में एक रिकॉर्ड है।
37 - चेन्नई सुपर किंग्स के ख़िलाफ़ मलिंगा ने 37 विकेट झटके हैं। यह किसी भी एक विरोधी टीम के ख़िलाफ़ लिए गए विकेटों के मामले में संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट है। न्यूज़ीलैंड की नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स के ख़िलाफ़ ऐंड्रयू एलिस ने भी 37 विकेट अपने नाम किए हैं।
5 - टी20 क्रिकेट में पांच बार मलिंगा ने एक पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लिए हैं। इनमें से दो मौक़ों पर अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबलों में उन्होंने ऐसा किया है। केवल डेविड वीसा ने टी20 क्रिकेट में पांच से अधिक बार एक पारी में पांच विकेट झटके हैं।
152 - टी20 क्रिकेट में झटके कुल 390 विकेटों में सर्वाधिक 152 बार मलिंगा ने बल्लेबाज़ को बोल्ड किया है। इस प्रारूप में 200 से अधिक विकेट लेने वालों की तुलना में मलिंगा ने सर्वाधिक 38.97 प्रतिशत करियर विकेट बोल्ड के रूप में लिए हैं।
9 - आईपीएल इतिहास में नौ बार मलिंगा ने लगातार दो गेंदों पर दो विकेट झटके लेकिन वह उसे हैट्रिक में तब्दील नहीं कर पाए। केवल उमेश यादव (10) उनसे ज़्यादा बार हैट्रिक पर थे जबकि इमरान ताहिर (9) मलिंगा के साथ बराबरी पर हैं। हालांकि टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में मलिंगा ने हैट्रिक लेने के मिले सात मौक़ों में से दो को भुनाया और हैट्रिक दर्ज की। टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक से ज़्यादा हैट्रिक केवल मलिंगा के नाम हैं।

संपत बंडारुपल्ली ESPNcricinfo में स्टैटिस्टिशियन हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर अफ़्ज़ल जिवानी ने किया है।