मैच (12)
IPL (2)
SA v SL (W) (1)
ACC Premier Cup (4)
Women's QUAD (2)
Pakistan vs New Zealand (1)
PAK v WI [W] (1)
IRE-W vs THAI-W (1)
परिणाम
पहला मैच, पहला राउंड, ग्रुप बी, अल अमीरात, October 17, 2021, आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप
पिछला
अगला

ओमान की 10 विकेट से जीत, 38 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
4/20
zeeshan-maqsood
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
zeeshan-maqsood
रिपोर्ट

ओमान की पीएनजी पर 10 विकेट से धमाकेदार जीत

ज़ीशान ने झटके चार विकेट, जतिंदर-इल्यास ने खेली ओमान के लिए नाबाद अर्धशतकीय पारी

जतिंदर सिंह ने 42 गेंदों पर खेली 73 रनों की नाबाद पारी  •  ICC/Getty Images

जतिंदर सिंह ने 42 गेंदों पर खेली 73 रनों की नाबाद पारी  •  ICC/Getty Images

ओमान 131-0 (इल्यास 50*, जतिंदर 73*) ने पापुआ न्यू गिनी 129-9 (वला 56, अमिनी 37, बिलाल 2-16, कलीमुल्लाह 2-19, ज़ीशान 4-20) को 10 विकेट से दी मात
रविवार को ओमान में टी20 विश्वकप 2021 का आग़ाज़ हो गया, जहां पहले मैच में मेज़बान ओमान ने पापुआ न्यू गिनी को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। ओमान के लिए पहले उनके कप्तान ज़ीशान मक़सूद ने गेंद से कमाल का प्रदर्शन किया और फिर बल्ले से जतिंदर सिंह और आक़िब इल्यास ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम को धमाकेदार जीत दिलाई।
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाज़ी करते हुए पीएनजी की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही थी जब दोनों ही सलामी बल्लेबाज़ बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे। इतना ही नहीं पहली 11 गेंदों तक तो टीम का खाता भी नहीं खुला था। हालांकि इसके बाद पीएनजी के कप्तान असद वला और चार्ल्स अमिनी ने अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए टीम को संकट से उबारा। एक समय पापुआ न्यू गिनी का स्कोर 14 ओवर के बाद 102/3 रन था, लेकिन अगली 20 गेंदों पर टीम ने 16 रन जोड़ते हुए छ: विकेट गंवा दिए थे और 118/9 रन पर जूझ रहे थे। इसका सबसे बड़ा कारण थे ओमान के कप्तान बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज़ ज़ीशान मक़सूद।
ज़ीशान ने पारी के 16वें ओवर में तीन विकेट लेते हुए पीएनजी की पारी का पैनिक बटन दबा दिया था। ज़ीशान ने अपने चार ओवर में 20 रन देकर चार विकेट झटके, बतौर कप्तान किसी भी टी20 विश्वकप में ऐसा करने वाले वह सिर्फ़ दूसरे कप्तान भी बन गए। इससे पहले 2007 टी20 विश्वकप में न्यूज़ीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी ने भारत के ख़िलाफ़ चार विकेट झटके थे। ज़ीशान की इस शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत ओमान ने पीएनजी को एक बेहतरीन पिच पर 129/9 रनों पर ही रोक दिया था।
130 रनों का पीछा करते हुए ओमान की शुरुआत भी लाजवाब रही, ख़ास तौर से जतिंदर ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए पीएनजी के गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ विकेट के हर तरफ़ शॉट्स लगाए। जतिंदर ने पहले अपना अर्धशतक पूरा किया और तुरंत ही बाद उनके साथी इल्यास ने भी अपना पचासा पूरा कर लिया था। जतिंदर ने 14वें ओवर में ही छक्के के साथ ओमान को 10 विकेट से जीत दिला दी। जतिंदर 42 गेंदों पर 73 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि इल्यास ने 43 गेंदों पर नाबाद 50 रनों की पारी खेली।
टी20 विश्वकप इतिहास में ये सिर्फ़ तीसरा मौक़ा है जब किसी टीम ने 10 विकेट से जीत दर्ज की हो। ओमान की पीएनजी पर इस 10 विकेट की जीत से पहले 2012 में साउथ अफ़्रीका ने ज़िम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया था, जबकि 2007 टी20 विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को बिना विकेट गंवाए शिकस्त दी थी।

सौरभ सोमानी ESPNcricinfo में असिस्टेंट एडिटर हैं, अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट सैयद हुसैन ने किया है।

Language
Hindi
जीत की संभावना
ओमान 100%
पीएनजीओमान
100%50%100%पीएनजी पारीओमान पारी

ओवर 14 • ओमान 131/0

ओमान की 10 विकेट से जीत, 38 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
ओमान पारी
<1 / 3>

आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप