Ind v WI, 3rd T20I, Mumbai- पांच कारण जिसके बूते भारत ने तीसरा T20I और सीरीज़ अपने नाम किया
बाउंड्री की बरसात, पॉवरप्ले में पावरगेम, पेसर्स का जलवा...तीसरे और आखिरी T20I में भारत ने वेस्टइंडीज़ को 67 रनों से मात दी। 240 के विशाल टारगेट का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज़ 20 ओवरों में 173 रन ही बना पाया।