मैच (12)
IPL (2)
Women's One-Day Cup (1)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
PSL (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
परिणाम
छठा मैच, अनंतपुर, September 19 - 22, 2024, दलीप ट्रॉफ़ी
पिछलाअगला
(T:350) 234 & 217

इंडिया ए की 132 रन से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, इंडिया ए
124 & 53
shashwat-rawat
प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़
, इंडिया सी
41 runs • 16 wkts
anshul-kamboj
रिपोर्ट

प्रसिद्ध कृष्णा की धारदार गेंदबाज़ी से इंडिया ए ने जीता दलीप ट्रॉफ़ी का ख़िताब

पराग और रावत ने बल्ले से मचाया धमाल

Prasidh Krishna in action on Test debut, South Africa vs India, 1st Test, Centurion, 2nd day, December 27, 2023

प्रसिद्ध कृष्णा ने महत्वपूर्ण समय पर तीन विकेट चटकाए  •  AFP/Getty Images

इंडिया ए 297 (रावत 124, वैशाख 4-51) और 286 पर 8 पारी घोषित (पराग 73, रावत 53, गौरव 4-68) ने इंडिया सी 234 (पोरेल 82, आक़िब 3-43 आवेश 3-64) और 217 (सुदर्शन 111, कोटियान 3-47, प्रसिद्ध 3-50) को 132 रनों से हराया
खेल में 4.1 ओवर शेष रहते और कम होती रोशनी के बीच प्रसिद्ध कृष्णा के तीन झटकों ने दलीप ट्रॉफ़ी का ख़िताब इंडिया ए के नाम कर किया। लंबी चोट से वापसी के बाद अपना दूसरा प्रथम श्रेणी मैच खेल रहे प्रसिद्ध ने बी साई सुदर्शन, बाबा इंद्रजीत और अंशुल काम्बोज को अपना शिकार बनाया।
साई सुदर्शन अपना पांचवां प्रथम श्रेणी शतक लगाने के बाद 111 के निजी स्कोर पर स्कूप खेलने की भूल कर बैठे। प्रसिद्ध ने अपने अगले ओवर में इंद्रजीत को भी पवेलियन चलता कर दिया। इंद्रजीत चोटिल हो गए थे और ड्रॉ की गुंजाइश को बरक़रार रखने के इरादे से बल्लेबाज़ी करने आए थे।
हालांकि एक शॉर्ट गेंद का बचाव करने के प्रयास में वह स्लिप के हाथों कैच थमा बैठे। इसके बाद अगले ओवर में प्रसिद्ध ने फ़ुलर गेंद डालते हुए काम्बोज को भी पगबाधा कर दिया।
प्रसिद्ध से पहले उत्तर प्रदेश के तेज़ गेंदबाज़ आक़िब ख़ान ने महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए। उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ और रजत पाटीदार को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद स्पिनर तनुष कोटियान ने इशान किशन और अभिषेक पोरेल को अपना शिकार बनाया। जबकि शम्स मुलानी ने मानव सुथार का विकेट चटकाया।
पहली पारी में मांसपेशियों में खिंचाव के चलते 34 के निजी स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हुए इंद्रजीत के बल्लेबाज़ी करने आने की संभावना कम ही लग रही थी। हालांकि ड्रॉ की संभावना देखते हुए वह मैदान में तो उतरे लेकिन दो गेंद से अधिक टिक नहीं पाए।
इंडिया ए की इस जीत में शास्वत रावत और रियान पराग ने भी अहम भूमिका निभाई। रावत ने पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में अर्धशतक लगाया जबकि पराग ने भी दूसरी पारी में 73 रनों की अहम पारी खेली।

Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
इंडिया सी पारी
<1 / 3>

दलीप ट्रॉफ़ी

टीमMWLDअंकभागफल
इंडिया ए3210121.351
इंडिया सी311191.121
इंडिया बी311170.753
इंडिया डी312060.870