दीप्ति शर्मा ने छक्का लगाकर जिताया लंदन स्पिरिट को पहला द हंड्रेड ख़िताब
दीप्ति ने गेंदबाज़ी में एक विकेट लेने के साथ साथ क्षेत्ररक्षण के दौरान भी एक कैच लपका
ESPNcricinfo स्टाफ़
18-Aug-2024
दीप्ति ने अंत में छक्का लगाकर स्पिरिट की जीत सुनिश्चित कर दी • Nathan Stirk/ECB via Getty Images
लंदन स्पिरिट ने महिला द हंड्रेड 2024 का ख़िताब अपने नाम कर लिया है। स्पिरिट ने वेल्श फ़ायर को रोचक फ़ाइनल में चार विकेट से पटखनी दे दी है। चौथे महिला द हंड्रेड संस्करण में यह स्पिरिट का पहला ख़िताब है। भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा इस टीम का हिस्सा थीं और पूरे संस्करण में ही उन्होंने अपने खेल से प्रभावित किया। फ़ाइनल में भी दीप्ति की ओर से उनका ऑलराउंड खेल देखने को मिला।
दीप्ति ने गेंदबाज़ी में किफ़ायती गेंदबाज़ी करने के साथ साथ क्षेत्ररक्षण के दौरान भी एक कैच लपका। वहीं बल्लेबाज़ी में भी उन्होंने अपनी टीम का बेड़ा पार लगा दिया। गेंदबाज़ी के दौरान दीप्ति ने जॉर्जिया एल्विस का विकेट निकाला और उन्होंने 20 गेंदों में मात्र 23 रन दिए। जबकि शुरुआत में उन्होंने सोफ़िया डंकली का महत्वपूर्ण कैच लपका। जबकि बल्लेबाज़ी में भी उन्होंने महत्वपूर्ण नाबाद 16 रन बनाए।
स्पिरिट ने टॉस जीतकर फ़ायर को बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया था और फ़ायर को शुरुआत में ही तिहरे झटके लग गए थे। हालांकि जेस जॉनासन की अर्धशतकीय पारी (54) की बदौलत फ़ायर ने आठ विकेटों के नुक़सान पर 115 का स्कोर बना लिया था। स्पिरिट की ओर से ईवा ग्रे और सेरा ग्लेन ने दो दो विकेट चटकाए।
जवाब में स्पिरिट की शुरुआत धीमी रही और पहली 29 गेंदों पर दो विकेट खोकर स्पिरिट ने मात्र 25 रन ही बनाए थे। हालांकि इसके बाद कप्तान हेदर नाइट (24) और जॉर्जिया रेडमेन के बीच साझेदारी पनप गई। नाइट का विकेट 56 के स्कोर पर गिरा। यहां से अभी भी स्पिरिट को जीत हासिल करने के लिए मशक़्क़त करनी थी लेकिन डैनियल गिब्सन ने आते ही चौकों की बरसात शुरू कर दी और पांच चौके जड़कर उन्होंने मैच का मोमेंटम स्पिरिट के पक्ष में कर दिया। लेकिन गिब्सन के आउट होने के बाद रेडमेन (34) भी जल्द ही पवेलियन लौट गईं।
स्पिरिट को जीत के लिए अभी भी 11 गेंदों पर 12 रनों की दरकार थी और टीम के 110 के स्कोर पर ऐबिगेल फ़्रीबॉर्न के रूप में छठा विकेट गिर गया। मैच नाज़ुक स्थिति में पहुंच चुका था और अंतिम पांच गेंदों पर स्पिरिट को जीत के लिए पांच रन चाहिए थे। अंतिम पांच गेंदों में पहली दो गेंदों पर दो रन आए और अब स्ट्राइक दीप्ति के पास थी। दीप्ति ने हेली मैथ्यूज़ की गेंद पर लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्का जड़कर स्पिरिट को उसकी पहली ट्रॉफ़ी दिला दी। फ़ायर की ओर से सबसे सफल गेंदबाज़ शबनिम इस्माइल रहीं जिन्होंने तीन विकेट चटकाए।
मैच के बाद दीप्ति ने कहा, "छक्का लगाकर मैच जीतने का अपना अलग अनुभव है। मैं नर्वस नहीं थी। मुझे विश्वास था कि मैं कर सकती हूं। मैं सकारात्मक सोच रखती हूं।"