WPL 2025, DC vs RCB highlights - जॉनासन और शेफ़ाली के अर्धशतक से दिल्ली प्लेऑफ़ में
By ESPNcricinfo स्टाफ़दिल्ली प्लेऑफ़ में
शेफ़ाली वर्मा और जेस जॉनासन के अर्धशतकों की बदौलत दिल्ली ने प्लेऑफ़ में प्रवेश पा लिया है। वह इस सीज़न प्लेऑफ़ में प्रवेश करने वाली पहली टीम बन गई है।
146 जॉनासन और शेफ़ाली के बीच 146 रनों की नाबाद साझेदारी हुई जो कि टूर्नामेंट के इतिहास की दूसरी सर्वाधिक साझेदारी है।
स्मृति मांधना : बल्लेबाज़ों ने अच्छी बल्लेबाज़ी की। हम अच्छी शुरुआत नहीं कर पाए लेकिन 145 के स्कोर तक पहुंचना अच्छा था। विकेट धीमी थी लेकिन हमें परिस्थितियों के हिसाब से ख़ुद को और बेहतर ढालना चाहिए था। राघवी ने अपना 100 फ़ीसदी दिया, उन्होंने पूरी कोशिश की। रेणुका ने इस सीज़न ख़ासक पावरप्ले में अच्छी गेंदबाज़ी की है। अगले मैच से पहले हमारे पास समय है और हम इस दौरान सुधार करने का प्रयास करेंगे।
3 यह लगातार तीसरी बार है जब दिल्ली प्लेऑफ़ में पहुंची है
मेग लानिंग - लगातार दो जीत हासिल करना सुखद है और यह भी कि हमने मोमेंटम बनाए रखा। ड्रेसिंग रूम में यही चर्चा हुई थी कि हमें पिछले दिन की तरह ही ऊर्जा से भरपूर होकर मैदान में उतरना है। गेंदबाज़ों ने बढ़िया प्रदर्शन किया और उन्होंने निरंतर अंतराल पर विकेट निकालने जो कि हमारे लिए लाभदायक रहा। (जॉनासन को प्रमोट करने पर) उन्होंने काफ़ी अच्छा प्रदर्शन किया और हमारे ऊपर दबाव नहीं बनने दिया। हमारे पास कुछ दिन का ब्रेक है और अगले मैच से पहले हम चिल्ल करना चाहते हैं।
43 गेंदों पर 80 रनों की पारी खेलने वालीं शेफ़ाली वर्मा को प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड दिया गया
शेफ़ाली - अभी मैंने सुना कि हम टेबल टॉप कर रहे हैं और टीम के लिए जीत में योगदान देना काफ़ी अच्छा है। मैं यही सोचकर उतरी थी कि पहले क्रीज़ पर अपनी नज़रें जमानी हैं और गेंद को उसकी मेरिट पर खेलना है। हम सिंगल निकाल रहे थे। 140 का लक्ष्य था और मैंने सोचा कि पारी को अंत तक ले जाती हूं।
जॉनासन के अर्धशतक से दिल्ली जीत की ओर
इस सीज़न जेस जॉनासन ने अपना दूसरा अर्धशतक लगाया है और दिल्ली अब जीत की ओर अग्रसर हो चली है। अगर यहां से बेंगलुरु को वापसी करनी है तो उन्हें दिल्ली के दो-तीन विकेट कम से कम जल्दी ही चटकाने होंगे। हालांकि इस समय जॉनासन और शेफ़ाली वर्मा लय में नज़र आ रही हैं और जॉनासन के बाद शेफ़ाली ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। मैं प्रशंसकों से माफ़ी मांगना चाहूंंगी, वे बड़ी संख्या में हमारा समर्थन करने आए लेकिन हम उनकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए। हालांकि हम अगले दो मैचों में उन्हें ख़ुश करने की पूरी कोशिश करेंगे।
जॉनासन और शेफ़ाली की अर्धशतकीय साझेदारी
जेस जॉनासन को प्रमोट करना दिल्ली के लिए लाभकारी सिद्ध हुआ और शेफ़ाली और जॉनासन के बीच 30 गेंदों पर अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो गई है। शुरुआती झटका लगने के बाद दिल्ली को इस साझेदारी ने मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया है। यहां से बेंगलुरु को जल्द एक ब्रेकथ्रू की तलाश है।
2
2
2
3
रेणुका ने दिया झटका, लानिंग पवेलियन में
मेग लानिंग पवेलियन लौट गई हैं। रेणुका सिंह ठाकुर ने उनका विकेट चटका लिया है। लानिंग बड़ा शॉट खेलने गई थीं लेकिन वह मिड ऑन पर खड़ी पेरी को क्लियर नहीं कर पाईं।
1
1
1
पेरी के अर्धशतक से DC को 148 का लक्ष्य
एलिस पेरी के 60 रनों की नाबाद पारी की बदौलत बेंगलुरु ने दिल्ली को 148 का लक्ष्य दिया है। बेंगलुरु की शुरुआत अच्छी नहीं थी लेकिन पेरी ने बेंगलुरु को अच्छी स्थिति में पहुंचाया। एक समय राघवी बिष्ट और पेरी की साझेदारी को देख ऐसा लगा कि बेंगलुरु एक बड़ा स्कोर खड़ा करेगी लेकिन बष्ट के आउट होने के बाद एन चरणी ने दोहरा झटका दिया और फिर तस्वीर बदल गई। पेरी अंत में नाबाद ही पवेलियन लौटीं लेकिन बेंगलुरु 147 के स्कोर तक ही पहुंच पाई। दिल्ली के सामने लक्ष्य बड़ा नहीं है लेकिन अब देखना होगा कि बेंगलुरु के गेंदबाज़ किस रणनीति के साथ उतरते हैं। अगर दिल्ली यह मैच जीत गई तो प्लेऑफ़ में अपनी जगह पक्की कर लेगी।
चरणी ने दिया दोहरा झटका
चरणी ने एक ही ओवर में दोहरा झटका देकर दिल्ली की वापसी की कोशिश कराई है। राघवी बिष्ट को आउट करने के बाद उसी ओवर में चरणी ने ऋचा घोष का भी विकेट चटका दिया।
W
4
1
1
W
1
1
पेरी के अर्धशतक से मज़बूत स्थिति में RCB
एलिस पेरी के अर्धशतक से बेंगलुरु मज़बूत स्थिति में पहुंच गई है।
8 WPL में पेरी का यह आठवां अर्धशतक है और वह मेग लानिंग के साथ इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाली बल्लेबाज़ बन गई हैं।
काप ने दिलाया ब्रेकथ्रू
मारीज़ान काप ने दिल्ली को ब्रेकथ्रू दिला दिया है। काप ने ऑफ़ स्टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ़ फ़ुलर गेंद डाली और वायट-हॉज ने शरीर से दूर ड्राइव का प्रयास किया लेकिन गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और कीपर के दस्तानों में समा गई।
पेरी फिर शीर्ष पर
1 एलिस पेरी और डैनियल वॉयट-हॉज के बीच साझेदारी पनप चुकी है और पेरी एक बार फिर WPL में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज़ बन चुकी हैं।
वायट-हॉज ने T20 क्रिकेट में 9 हज़ार रन पूरे कर लिए हैं और ऐसा करने वालीं वह सिर्फ़ पांचवीं महिला क्रिकेटर हैं।
शिखा ने मांधना को भेजा पवेलियन
एक बार फ़िर बेंगलुरु की शुरुआत ख़राब हुई है। शिखा पांडे की ऑफ़ स्टंप के काफ़ी बाहर फ़ुलर गेंद को शरीर से दूर ड्राइव करने के प्रयास में मांधना स्लिप में मेग लानिंग के हाथों कैच थमा बैठीं।
मांधना के विकेट वाला ओवर
4
•
•
2
W
•
बेंगलुरु में मांधना
- WPL 2024 : 5 पारी, 299 रन, औसत 43.80, स्ट्राइक रेट 154.22
- WPL 2025 : 4 पारी, 50 रन, औसत 12.50, स्ट्राइक रेट 102.04
दिल्ली ने चुनी गेंदबाज़ी
लानिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया।
दिल्ली कैपिटल्स : मेग लानिंग, शेफ़ाली वर्मा, जेमिमाह रॉड्रिग्स, ऐनाबल सदरलैंड, मारीज़ान काप, सारा ब्राइस, जेस जॉनासन, निकी प्रसाद, शिखा पांडे, एन चरणी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : स्मृति मांधना,डैनियल वायट हॉज, एलिस पेरी, ऋचा घोष, राघवी बिष्ट, कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहम, किम गार्थ, रेणुका सिंह ठाकुर, एकता बिष्ट
पिच रिपोर्ट
स्क्वायर बाउंड्री 59 और 55 मीटर है और सीधी बाउंड्री 69 मीटर है। पिछले कुछ मुक़ाबलों की तुलना में घास कम है और पिच ड्राई है, ऐसे में पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम को विकेट संभालने की कोशिश करनी होगी।
क्या जीत से होम लेग का अंत कर पाएगी RCB?
RCB अपने घर में WPL का दूसरा लेग खेल रही है लेकिन यह चरण RCB के लिए संतोषजनक नहीं रहा है और उन्हें जीत की पटरी पर लौटने का इंतज़ार है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम एक और जीत हासिल कर अंक तालिका में शीर्ष पर बने रहने के लिए अग्रसर है। इस मैच के तमाम पहलू जानने के लिए आप रिव्यू का रुख़ कर सकते हैं।
2