WPL में किन टीमों के बीच मैच है?
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु, शाम 7:30 बजे IST
इस मैच से उम्मीद की जा सकती है?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए कई चीज़ें सही जा रही हैं। इसलिए वे
मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ मिली हार को भुलाकर इस सीज़न के अपने दूसरे घरेलू मैच में जीत की राह पर लौटना चाहेंगे। उस हार की सबसे बड़ी बात यह रही कि एलिस पेरी के इर्द-गिर्द RCB का मिडिल ऑर्डर बिखर गया। हालांकि, सिर्फ़ 167 रन बनाने के बावजूद किम गर्थ, जॉर्जिया वेयरहम और एकता बिष्ट ने टीम को आख़िरी ओवर तक मुक़ाबले में बनाए रखा। तीन मैचों में सिर्फ़ एक हार के साथ RCB
अंक तालिका में शीर्ष पर है।
RCB के विपरीत, यूपी वॉरियर्ज़ ने तीन मैचों में अपनी पहली जीत
दिल्ली कैपिटल्स के ख़िलाफ़ धमाकेदार अंदाज़ में दर्ज की। वे चाहेंगे कि उनके ओपनर मज़बूत शुरुआत दें और तालिया मैक्ग्रा और ग्रेस हैरिस बल्ले से अपनी लय पकड़ें, क्योंकि टूर्नामेंट अब अहम चरण में पहुंच रहा है। उन्होंने मध्य ओवरों में ख़ास प्रदर्शन नहीं किया है। पिछले मैच में टीम को निचले क्रम में शिनेल हेनरी की विस्फोटक पारी मिली, और फिर उनके गेंदबाज़ों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। वे इस लय को बरक़रार रखते हुए अंक तालिका में ऊपर जाने की कोशिश करेंगे।
टीम की खबरें और संभावित प्लेइंग XI
RCB के अपनी टीम में बदलाव करने की संभावना नहीं है।
RCB (संभावित XI): स्मृति मांधना (कप्तान), डैनी वायट-हॉज, एलिसे पेरी, राघवी बिष्ट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहेम,एकता बिष्ट, किम गार्थ, वी.जे. जोशिता, रेणुका सिंह
यूपी वॉरियर्ज़ ने बेंगलुरु में अपने पहले मैच में बाएं हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ की जगह सीम गेंदबाज़ साइमा ठाकोर को खिलाया था। चूंकि परिस्थितियां तेज़ गेंदबाज़ों को मदद कर रही हैं, वे ठाकोर को प्लेइंग XI में बनाए रख सकते हैं।
UP वॉरियर्स (संभावित XI): किरण नवगिरे, वृंदा दिनेश, दीप्ति शर्मा, तालिया मैक्ग्रा, श्वेता सहरावत, ग्रेस हैरिस, उमा छेत्री (विकेटकीपर), शिनेल हेनरी, सोफ़ी एक्लस्टन, साइमा ठाकोर, क्रांति गौड़
स्मृति मांधना और क्रांति गौड़ पर रहेगी नज़र
स्मृति मांधना को चिन्नास्वामी स्टेडियम काफ़ी पसंद है। जब भारत ने बेंगलुरु में तीन वनडे खेले थे, तब उन्होंने साउथ अफ़्रीका के खिलाफ दो शतक और एक 90 रन की पारी खेली थी। पिछले साल RCB ने इस मैदान पर पांच मैच खेले थे, जिनमें मांधना ने 154.22 के स्ट्राइक रेट से 219 रन बनाए थे। पिछले सीज़न में उनका सर्वोच्च स्कोर 80 रन था, जो इसी मैदान पर वॉरियर्ज़ के ख़िलाफ़ आया था। इस सीज़न में उनके पिछले दो स्कोर 13 गेंदों पर 26 और 47 गेंदों पर 81 रन रहे हैं। उनसे एक और विस्फोटक पारी की उम्मीद की जा सकती है।
क्रांति गौड़ ने शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के ख़िलाफ़ उम्दा स्पेल डाला, जिसमें उन्होंने चार विकेट झटके। उन्होंने पिच से मूवमेंट का शानदार इस्तेमाल करते हुए कैपिटल्स के टॉप ऑर्डर और जेस जॉनासन को आउट किया। पहले दो मैचों में विकेट नहीं लेने के बाद, इस प्रदर्शन से उनका आत्मविश्वास बढ़ा होगा।
वॉरियर्ज़ अब तक WPL में 17 छक्के लगा चुके हैं, जो इस टूर्नामेंट में दूसरे सर्वाधिक छक्के हैं।
वॉरियर्ज़ के तेज़ गेंदबाज़ों ने अब तक तीन मैचों में 9.02 की इकोनॉमी से रन दिए हैं--यह इस WPL में किसी भी टीम के पेस अटैक का सबसे ख़राब प्रदर्शन है।
स्मृति मांधना ने WPL में बेंगलुरु में अब तक 245 रन बनाए हैं, जो इस मैदान पर किसी भी खिलाड़ी द्वारा सबसे ज़्यादा हैं।