विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फ़ाइनल के दौरान जारी होगा विश्व कप का शेड्यूल
भारत के दर्जन भर शहर हैं मेज़बानी के दावेदारी में

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फ़ाइनल के दौरान 2023 वनडे विश्व कप के शेड्यूल की घोषणा होगी। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने इसकी जानकारी दी। बोर्ड ने भारत के दर्जन भर शहरों को विश्व कप मैचों की मेज़बानी के लिए चुना है, जिसे वह जल्द ही आईसीसी को देगा।
अहमदाबाद में बीसीसीआई की सालाना मीटिंग के बाद शाह ने इसकी जानकारी दी। इस विश्व कप में 10 टीमें खेलेंगी, जिसका शुभारंभ 5 अक्तूबर और समापन 19 नवंबर को होगा।
46 दिनों के इस टूर्नामेंट में तीन नॉकआउट मैचों सहित कुल 48 मैच होंगे। अहमदाबाद के अलावा बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, धर्मशाला, गुवाहाटी, कोलकाता, हैदराबाद, लखनऊ, इंदौर, राजकोट, मुंबई और त्रिवनंतपुरम जैसे शहरों को विश्व कप मैचों की मेज़बानी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। नागपुर और पुणे भी शॉर्टलिस्ट सूची में हैं, हालांकि माना जा रहा है कि इन शहरों को अभ्यास मैच मिलेंगे।
शाह एशियाई क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के भी अध्यक्ष हैं। उन्होंने कहा कि एसीसी की बैठक में ही एशिया कप 2023 का वेन्यू तय हो पाएगा। माना जा रहा है कि पाकिस्तान की मेज़बानी वाले इस टूर्नामेंट में भारत के मैच हाइब्रिड मॉडल के आधार पर किसी दूसरे देश में हो सकते हैं।
छह देशों के इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान को नेपाल के साथ एक ग्रुप में रखा गया है, वहीं श्रीलंका, अफ़ग़ानिस्तान और बांग्लादेश दूसरे ग्रुप में हैं।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.