टिम साउदी अंगूठे की सर्जरी करवाएंगे
न्यूज़ीलैंड को विश्वास है कि इस चोट के बावजूद वह विश्व कप दल का हिस्सा होंगे

पिछले हफ़्ते इंग्लैंड के विरुद्ध अपने अंगूठे पर चोट खाने के बाद न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ टिम साउदी को अब सर्जरी करवानी होगी। हालांकि न्यूज़ीलैंड आशावादी है कि वह विश्व कप तक इस चोट से पूरी तरह उबर जाएंगे।
लॉर्ड्स में हुए मैच में साउदी ने स्लिप पर रहते हुए जो रूट का कैच पकड़ने के प्रयास में अपने दाएं हाथ के अंगूठे को डिसलोकेट और फ़्रैक्चर कर दिया था। विश्व कप के लिए उनकी उपलब्धता पर अगले हफ़्ते निर्णय लिया जाएगा।
न्यूज़ीलैंड मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा, "हम उम्मीद करते हैं कि उनकी सर्जरी सही जाएगी। इस प्रक्रिया में उनके अंगूठे पर पिन और पेंच डाले जाएंगे। इसके बाद यही सवाल बचेगा कि क्या टिम अभ्यास और मैच के दौरान इस दर्द को बरदाश्त कर सकेंगे या नहीं।
"विश्व कप में हमारा पहला मुक़ाबला गुरुवार, 5 अक्तूबर को अहमदाबाद में इंग्लैंड के विरुद्ध है। हम इसी को उनकी उपलब्धता के लिए लक्ष्य मानकर चल रहे हैं। अपने अनुभव के साथ टिम हमारे दल का अहम हिस्सा होंगे और ऐसे में हम उन्हें फ़िट होने के लिए पर्याप्त मौक़ा देना चाहेंगे।"
साउदी 33.60 की औसत के साथ 214 वनडे विकेट ले चुके हैं और इस प्रारूप में अपने देश के लिए तीसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले पुरुष गेंदबाज़ हैं। इसके साथ ही वह पिछले तीनों विश्व कप में टीम का हिस्सा रहे हैं। न्यूज़ीलैंड द्वारा घोषित किए विश्व कप के मौलिक दल में वह ट्रेंट बोल्ट, मैट हेनरी और लॉकी फ़र्ग्यूसन के साथ चौथे तेज़ गेंदबाज़ हैं। दल में घुटने की एसीएल सर्जरी से उबर रहे केन विलियमसन का नाम भी है, हालांकि उनकी उपलब्धता पर भी अभी कोई स्पष्टता नहीं है।
विश्व कप से पहले न्यूज़ीलैंड अपने वॉर्म-अप मुक़ाबलों में 29 सितंबर को पाकिस्तान से और 2 अक्तूबर को साउथ अफ़्रीका से भिड़ेगा। विश्व कप स्क्वॉड से पांच खिलाड़ी फ़िलहाल बांग्लादेश में वनडे सीरीज़ के लिए मौजूद हैं और बाक़ी के सदस्य अगले मंगलवार भारत के लिए रवाना होंगे।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.