News

43 वर्षीय नसुबुगा को मिली युगांडा के टी20 विश्व कप दल में जगह

युगांडा ने पहली बार टी20 विश्व कप के लिए क्वालिफ़ाई किया है

युगांडा का पहला मैच अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ है  Peter Della Penna

मई-जून में वेस्टइंडीज़ और संयुक्त राज्य अमेरिका में आयोजित होने वाले टी20 विश्व कप के लिए चयनित युगांडा के 15 सदस्यीय दल का नेतृत्व ब्रायन मसाबा करेंगे। यह युगांडा के सीनियर पुरुष क्रिकेट टीम के इतिहास में पहली बार है जब वह किसी भी विश्व कप में हिस्सा लेगी।

Loading ...

विश्व कप के लिए चयनित दल में 43 वर्षीय ऑफ़ स्पिन ऑलराउंडर फ़्रैंक नसुबुगा को भी शामिल किया गया है, वह इस टूर्नामेंट में खेलने वाले सबसे उम्रदराज़ खिलाड़ी भी बनेंगे।

रियाज़त अली शाह को टीम का उपकप्तान बनाया गया है जबकि रोनाल्ड लुटाया और इनोसेंट म्वेबेज़ को ट्रैवलिंग रिज़र्व में रखा गया है। युगांडा और नामीबिया वह दो टीमें हैं जिन्होंने क्वालिफ़ायर के ज़रिए विश्व कप में प्रवेश पाया है।

इस विश्व कप में युगांडा ग्रुप सी में है, जिसमें न्यूज़ीलैंड, अफ़ग़ानिस्तान, पापुआ न्यू गिनी और वेस्टइंडीज़ जैसी टीमें शामिल हैं। युगांडा को अपना पहला मैच 4 जून को अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ खेलना है।

विश्व कप के लिए युगांडा का दल

ब्रायन मसाबा (कप्तान), रियाज़त अली शाह (उपकप्तान), केनेथ वैस्वा, दिनेश नकरानी, फ़्रैंक नसुबुगा, रौनक पटेल, रॉजर मुकासा, केनेथ वैसवा, कॉसमस क्येवुटा, बिलाल हासुन, फ़्रेड अकेलम, रॉबिनसन ओबुया, साइमन सेसाज़ी, हेनरी सेसेंडो, अल्पेश रामजानी, जुमा मियाजी

रिज़र्व खिलाड़ी : रोनाल्ड लुटाया, इनोसेंट म्वेबेज़

Brian MasabaFrank NsubugaUgandaICC Men's T20 World Cup