News

आक़िब जावेद बने श्रीलंका के तेज़ गेंदबाज़ी कोच

जावेद टी20 विश्व कप तक इस पद पर बने रहेंगे

जावेद PSL में लाहौर की टीम के कोच भी हैं  Getty Images

पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ आक़िब जावेद को श्रीलंका का नया तेज़ गेंदबाज़ी कोच नियुक्त किया गया है। जावेद तत्काल प्रभाव से इस पद को ग्रहण करेंगे और जून में वेस्टइंडीज़ और संयुक्त राज्य अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप तक इस पद पर बने रहेंगे। जावेद अगले सप्ताह श्रीलंका के लिए रवाना होंगे।

Loading ...

श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने अपने बयान में कहा, "श्रीलंका क्रिकेट पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ आक़िब जावेद को अपनी राष्ट्रीय टीम का नया तेज़ गेंदबाज़ी कोच नियुक्त किए जाने की घोषणा करता है। वह आगामी टी20 विश्व कप तक राष्ट्रीय टीम के साथ जुड़े रहेंगे।"

51 वर्षीय जावेद 2017 से ही PSL में लाहौर कलंदर्स के मुख्य कोच की भूमिका अदा कर रहे हैं। भले ही लाहौर की टीम ने इस सीज़न में अंक तालिका में सबसे निचला पायदान हासिल किया लेकिन जावेद के कार्यकाल के दौरान ही लाहौर ने 2022 और 2023 में PSL के लगातार दो सीज़न जीते थे।

जावेद 2009 के टी20 विश्व कप के दौरान भी पाकिस्तान के गेंदबाज़ी कोच की भूमिका अदा कर चुके हैं और UAE के मुख्य कोच के पद को भी सुशोभित कर चुके हैं। उनके कोचिंग कार्यकाल के दौरान ही UAE को वनडे टीम का स्टेटस मिला था और उन्हें 2015 वनडे विश्व कप में प्रवेश मिला था। वह 2004 में पाकिस्तान की अंडर 19 विश्व कप टीम के कोच भी थे।

जावेद ने 1988 से 1998 के बीच पाकिस्तान के लिए 163 वनडे और 22 टेस्ट मैच खेले थे। वह 1992 की पाकिस्तान की विश्व कप विजेता टीम का भी हिस्सा थे।

Aaqib JavedSri LankaICC Men's T20 World Cup

दन्याल रसूल ESPNcricinfo के पाकिस्तानी संवाददाता हैं