जेसन गिलेस्पी की जगह पाकिस्तान के मुख्य कोच बन सकते हैं आक़िब जावेद
आक़िब को हाल ही में पुरुष राष्ट्रीय चयन समिति का संयोजक नियुक्त किया गया था

जेसन गिलेस्पी को पाकिस्तान के मुख्य कोच के पद से हटाकर आक़िब जावेद को इस पद पर पदस्थ किया जा सकता है। गिलेस्पी वर्तमान में टेस्ट में पाकिस्तान के मुख्य कोच हैं जबकि सफ़ेद गेंद प्रारूप में वह पाकिस्तान के अंतरिम कोच हैं। ऐसा माना जा रहा है कि उन्हें जल्द ही इस कार्यभार से मुक्त किया जाएगा और हाल ही में राष्ट्रीय चयन समिति के संयोजक के पद पर नियुक्त हुए आक़िब को नई ज़िम्मेदारी दी जाएगी।
ESPNcricinfo को पता चला है कि इसकी घोषणा सोमवार तक हो सकती है। सोमवार को ही पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपना अंतिम सफ़ेद गेंद मैच खेलेगा। तीन मैचों की T20 श्रृंखला को ऑस्ट्रेलिया पहले ही जीत चुका है और वह इस समय 2-0 से आगे भी है।
ऐसा समझा जा रहा है कि आक़िब उस भूमिका के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की पहली पसंद नहीं थे और बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफ़ी तक गिलेस्पी को ही इस पद पर बनाए रखने के पक्ष में था। हालांकि गिलेस्पी से बिना उनके वर्तमान अनुबंध में किसी बदलाव के सफ़ेद गेंद के कार्यभार को संभालने का आग्रह किया गया था, जिसका मतलब है कि उन्हें बिना अधिक रक़म के भुगतान के अतिरिक्त प्रभार संभालने के लिए कहा गया था। गिलेस्पी ने इस प्रस्ताव को ख़ारिज कर दिया था जिसके बाद PCB ने उन्हें लाल गेंद प्रभार से भी मुक्त करने का फ़ैसला किया और सभी प्रारूप के लिए एक नए कोच की ख़ोज शुरू हो गई।
PCB के अधिकारी ने गिलेस्पी को हटाने के पीछे उनके द्वारा पाकिस्तान में अधिक समय ना बिताने का हवाला दिया है। ऐसा ही कारण PCB ने गैरी कर्स्टन के इस्तीफ़े को लेकर दिया था। ESPNcricinfo समझता है कि गिलेस्पी का विचार यही है कि उन्होंने अपने अनुबंध के अनुसार हर दिन पाकिस्तान में ही बिताया है, इसके साथ ही उन्होंने बिना बिना किसी भुगतना के शाहीन दल के साथ डार्विन का दौरा भी किया था।
अगले दो महीने पाकिस्तान को घर पर कोई भी टूर्नामेंट नहीं खेलना है। ऑस्ट्रेलिया के बाद पाकिस्तान सीधे ज़िम्बाब्वे का रुख़ करेगा और फिर साउथ अफ़्रीका में पाकिस्तान को सभी प्रारूप की श्रृंखला भी खेलनी है। पाकिस्तान को घर पर अगली श्रृंखला जनवरी के अंत में खेलनी है, जब उनका सामना दो टेस्ट मैचों के लिए वेस्टइंडीज़ से होगा। फ़रवरी में चैंपियंस ट्रॉफ़ी से पहले पाकिस्तान को घर पर साउथ अफ़्रीका और न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ त्रिकोणीय श्रृंखला भी खेलनी है।
नए कोच की तलाश के दौरान PCB ने अज़हर महमूद और सक़लैन मुश्ताक़ के नाम पर भी विचार किया था। सक़लैन 2021 से लेकर 2022 तक पाकिस्तान के कोच भी रहे थे लेकिन PCB में अंदरखाने उनके नाम पर अधिक समर्थन नहीं मिला, जिसके बाद इस पद का प्रस्ताव आक़िब को दिया गया।
गिलेस्पी का कार्यकाल खट्टी मीठी यादों से भरा रहा। पाकिस्तान को घर पर बांग्लादेश के ख़िलाफ़ 2-0 से हार ज़रूर मिली लेकिन इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पाकिस्तान ने टेस्ट में घर पर 2-1 से जीत हासिल की। चार वर्षों में पहली बार पाकिस्तान ने घर पर टेस्ट में जीत हासिल की। कर्स्टन के इस्तीफ़े के बाद गिलेस्पी को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर सफ़ेद गेंद का अंतरिम कोच बनाकर भेजा गया और वहां पाकिस्तान ने 22 वर्षों बाद ऑस्ट्रेलिया में कोई श्रृंखला जीती।
आक़िब इस इसी साल श्रीलंका के गेंदबाज़ी कोच की भूमिका निभाई थी लेकिन अब आक़िब के सामने कठिन चुनौती है। 19 फ़रवरी से शुरू होने वाले चैंपियंस ट्रॉफ़ी तक पाकिस्तान का कार्यक्रम व्यस्त है। ज़िम्बाब्वे और साउथ अफ़्रीका में छह सफ़ेद गेंद मैच के साथ साथ पाकिस्तान को साउथ अफ़्रीका में दो टेस्ट मैच भी खेलने हैं।
दन्याल रसूल ESPNcricinfo के पाकिस्तानी संवाददाता हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के कंसल्टेंट सब एडिटर नवनीत झा ने किया है।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.