News

इंग्लैंड दौरे पर इंडिया ए दल में करुण नायर को मिली जगह

गिल और साई सुदर्शन दूसरे मैच से पहले इंडिया ए के दल से जुड़ेंगे

Karun Nair का पिछला घरेलू सीज़न काफ़ी शानदार गया था  PTI

इंग्लैंड दौरे के लिए चयनित इंडिया ए दल में करुण नायर को जगह दी गई है। टीम की कमान अभिमन्यु ईश्वरन को सौंपी गई है जबकि शुभमन गिल और बी साई सुदर्शन दौरे पर दूसरे मैच से पहले दल के साथ जुड़ेंगे। इंडिया ए को दौरे पर इंग्लैंड लायंस के ख़िलाफ़ दो प्रथम श्रेणी मैच और भारतीय सीनियर टीम के साथ एक इंट्रा स्क्वाड मैच भी खेलना है।

Loading ...

वहीं इंडिया ए के दल में सीनियर पुरुष टेस्ट टीम का नियमित तौर पर हिस्सा खिलाड़ियों में यशस्वी जायसवाल और सरफ़राज़ ख़ान भी मौजूद हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया टेस्ट दौरे पर गए हर्षित राणा और नीतीश कुमार रेड्डी को भी इंडिया ए के दल में जगह दी गई है। जबकि ऋतुराज गायकवाड़ और शार्दुल ठाकुर भी इंग्लैंड जाने वाले इंडिया ए दल का हिस्सा होंगे। बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ ख़लील अहमद और अंशुल काम्बोज भी इस दल का हिस्सा हैं।

विकेटकीपर के रूप में ईशान किशन और ध्रुव जुरेल भी इस 18 सदस्यीय दल का हिस्सा हैं। यह दोनों ही खिलाड़ी पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अनौपचारिक टेस्ट में भी इंडिया ए दल का हिस्सा थे। जुरेल को इंडिया ए का उपकप्तान भी नियुक्त किया गया है।

इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए का दल

अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर और उपकप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुष कोटियान, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल काम्बोज, ख़लील अहमद, ऋतुराज गायकवाड़, सरफ़राज़ ख़ान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे

इंडिया ए का कार्यक्रम

  • पहला मैच - 30 मई से 2 जून, कैंटरबरी
  • दूसरा मैच - 6 जून से 9 जून, नॉर्थैम्पटन
  • इंट्रा स्क्वाड मैच - 13 जून से 16 जून, बेकेनहम

Karun NairAbhimanyu EaswaranIndia tour of England