News

T20I बल्लेबाज़ी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचे अभिषेक शर्मा

वरुण चक्रवर्ती गेंदबाज़ों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर

अभिषेक शर्मा के नाम दो T20I शतक हैं  Getty Images

भारत के T20I सलामी बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा 38 स्थानों की छलांग लगाते हुए बल्लेबाज़ों की T20I रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। जबकि भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती भी तीन स्थान चढ़कर गेंदबाज़ों की T20I रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

Loading ...

अभिषेक ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पांचवें T20I में 54 गेंदों में 135 रनों की शतकीय पारी खेली थी। वहीं कोलकाता में खेले गए पहले T20I में उन्होंने 34 गेंदों में 79 रनों की पारी खेली थी। हालांकि अगली तीन पारियों में उनके नाम सिर्फ़ 30 रन थे।

अभिषेक को अपनी शतकीय पारी से 829 रेटिंग अंक मिले और उन्होंने दूसरे स्थान से हमवतन तिलक वर्मा को हटाया। वर्मा अब तीसरे स्थान पर हैं। अभिषेक और वर्मा दोनों पहले स्थान पर काबिज़ ट्रैविस हेड से अधिक दूर नहीं हैं, लेकिन भारत को अब अगस्त से पहले कोई T20I नहीं खेलना है।

 ESPNcricinfo Ltd

फ़िल सॉल्ट और सूर्यकमार क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर हैं।

वहीं वरुण ने पांच मैचों की सीरीज़ में 14 विकेट लिए थे। वह और आदिल रशीद दोनों गेंदबाज़ी रैंकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। वेस्टइंडीज़ के स्पिनर अक़ील हुसैन पहले स्थान पर हैं। वरुण और रशीद दोनों अक़ील से बस दो रेटिंग अंक पीछे हैं।

रवि बिश्नोई भी चार स्थानों की छलांग लगाकर चौथे स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने सीरीज़ में कुल पांच विकेट लिए थे।

मुंबई के आखिरी T20I में 55 रन देने वाले इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जोफ़्रा आर्चर चार स्थान नीचे गिरकर 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

Abhishek SharmaVarun ChakravarthyTravis HeadRavi BishnoiJofra ArcherIndiaEnglandIndia vs EnglandEngland tour of India