न्यूज़ीलैंड विश्व कप दल में मिल्न की वापसी
लगातार चोटों से प्रभावित रहा है यह तेज़ गेंदबाज़

न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ ऐडम मिल्न को टी20 विश्व कप दल में शामिल किया गया है। इससे पहले वह चोट के कारण टीम से बाहर थे।
मिल्न पिछले साल यूएई में हुए टी20 विश्व कप में भी कीवी दल का हिस्सा थे। हालांकि उन्हें लॉकी फ़र्ग्यूसन के चोटिल होने पर टीम में लाया गया था। लगातार चोटों से प्रभावित रहने वाले मिल्न के नाम 31 टी20आई में 26.68 की औसत से 32 विकेट है।
इस 15 सदस्यीय दल में फ़िन ऐलेन और माइकल ब्रेसवेल को भी शामिल किया गया है, जिनका यह पहला विश्व कप होगा। डेवन कॉन्वे को टीम का प्रमुख विकेटकीपर बनाया गया है। वहीं मार्क चैपमैन और ईश सोढ़ी ने अपना स्थान बरक़रार रखा है।
इस दल में ऐलेन, कॉन्वे, केन विलियमसन और मार्टिन गुप्टिल जैसे शीर्ष क्रम के बल्लेबाज़ हैं, देखना होगा कि इनमें से कौन शीर्ष तीन में खेलता है। डैरिल मिचेल मध्य क्रम में खेलेंगे।
पीठ में चोट से जूझ रहे काइल जेमिसन को दल में शामिल नहीं किया गया है। यही दल अगले महीने के शुरुआत में होने वाले पाकिस्तान और बांग्लादेश के ख़िलाफ़ सीरीज़ में भी खेलेगा।
कोच गैरी स्टीड ने कहा, "ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले ये दोनों सीरीज़ हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण होंगे और इससे हमें अपना टीम संयोजन निर्णय करने में मदद मिलेगी।" न्यूज़ीलैंड अपने विश्व कप अभियान की शुरूआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ 22 अक्तूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड से करेगी।
पूरा दल इस प्रकार है- केन विलियमसन (c), फ़िन ऐलेन, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवन कॉन्वे †, लॉकी फ़र्ग्युसन, ऐडम मिल्न, जिमी नीशम, ग्लेन फ़िलिप्स, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.