रिकॉर्ड की झड़ी लगाने के बावजूद गुरबाज़ और ज़दरान की पारी गई बेकार
पाकिस्तान की तरफ़ से बने कई आकर्षक कीर्तिमान

301 पाकिस्तान ने दूसरे वनडे में अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ 301 रनों के लक्ष्य को प्राप्त किया। श्रीलंका में किसी भी टीम के द्वारा यह चौथा सबसे सफल चेज़ था। वहीं अगर किसी बाहरी टीम की बात की जाए तो श्रीलंका में यह दूसरा सबसे बड़ा चेज़ था। 2017 में ज़िम्बाब्वे ने 317 रनों के लक्ष्य का पीछा किया था। साथ ही श्रीलंका में डे-नाइट मैच में यह दूसरा सबसे बड़ा चेज़ था। इससे पहले पिछले साल श्रीलंका ने अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ डे-नाइट वनडे में 314 रनों का पीछा किया था।
8 एक विकेट के अंतर से यह पाकिस्तान की आठवीं जीत थी। हालांकि एक विकेट के अंतर की जीत में 301 रनों का पीछा करना, उनकी सबसे बड़ी जीत है। अफ़ग़ानिस्तान के लिए भी यह पहली बार है जब वे एक विकेट से हारे हैं।
227 रहमानुल्लाह गुरबाज़ और इबराहिम ज़दरान के बीच पहले विकेट के लिए 227 रनों की साझेदारी हुई। हार मिलने के मामले में वनडे में यह दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी थी। इससे पहले साल 2000 में हर्शल गिब्स और गैरी कर्स्टन के बीच भारत के ख़िलाफ़ 235 रनों की साझेदारी हुई थी, इसके बावजूद उस मैच में साउथ अफ़्रीका को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं एक हारे हुए वनडे किसी भी विकेट की साझेदारी के लिए यह तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी थी।
2 पिछले महीने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ गुरबाज़ और ज़दरान ने पहले विकेट के लिए 256 रनों की साझेदारी की थी। उसके बाद इस मैच में 227 रनों की साझेदारी वनडे में अफ़ग़ानिस्तान के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। यह 2017 एडिलेड वनडे में डेविड वॉर्नर और ट्रैविस हेड के बीच 284 रन की साझेदारी के बाद पाकिस्तान के ख़िलाफ़ किसी भी जोड़ी द्वारा दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी थी।
1 1998 में श्रीलंका में सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर के बीच 252 रनों की साझेदारी हुई थी। किसी भी मेहमान बल्लेबाज़ी जोड़ी के द्वारा गुरबाज़ और ज़दरान के बीच श्रीलंका में दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी हुई।
151 गुरबाज़ की 151 रनों की पारी अफ़ग़ानिस्तान के लिए दूसरा सबसे बड़ा निजी स्कोर है। इस मामले में इब्राहिम ज़दरान की 162 रनों की पारी पहले स्थान पर है। ज़दरान ने वह पारी 2022 में श्रीलका के ख़िलाफ़ खेला था। श्रीलंका में किसी भी बल्लेबाज़ के सबसे बड़े निजी स्कोर को देखा जाए तो गुरबाज़ की पारी तीसरे स्थान पर है। पहले स्थान पर कुमार संगाकारा की 169 रनों की पारी और दूसरे स्थान पर ज़दरान की 162 रनों की पारी है।
21 साल 269 दिन गुरबाज़ 150 के निजी स्कोर के आंकड़े को पार वाले चौथे सबसे युवा खिलाड़ी हैं। पहले स्थान पर आयरलैंड के बल्लेबाज़ पॉस स्टर्लिंग हैं, जिन्होंने 20 साल 4 दिन की उम्र में इस आकंड़े को पार किया था।
23 वनडे में अपना पांचवां शतक लगाने के लिए गुरबाज़ ने 23 पारियां खेलीं। केवल दो बल्लेबाज़ों ने अपना पांचवां पुरुष वनडे शतक बनाने के लिए गुरबाज़ से कम पारियां ली हैं। क्विंटन डिकॉक और इमाम उल हक़ ने अपने पांचवें शतक तक पहुंचने के लिए 19-19 पारियां खेलीं थीं।
5 पुरुष वनडे में गुरबाज़ से पहले 5 पांच खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 150 या उससे अधिक रन बनाए हैं। वह पाकिस्तान के ख़िलाफ़ वनडे में 150 से अधिक स्कोर बनाने वाले पहले विकेटकीपर भी हैं। पिछला सर्वोच्च स्कोर 2005 में विशाखापत्तनम में एमएस धोनी का 148 रन था।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.