News

साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ राशिद ख़ान करेंगे वनडे टीम में वापसी

अफ़ग़ानिस्तान और साउथ अफ़्रीका तीन मैचों की वनडे सीरीज़ 18 सितंबर से शुरू होगी

वनडे विश्व कप के बाद से राशिद ने 50 के ओवर के प्रारूप का कोई मैच नहीं खेला है  MLC

अफ़ग़ानिस्तान ने साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के लिए अपने 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस सीरीज़ में अफ़ग़ानिस्तान की टीम में वापसी कर रहे खिलाड़ियों में सबसे महत्वपूर्ण नाम लेग स्पिनर राशिद ख़ान का है, जो विश्व कप के बाद से पहली बार वनडे क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं।

Loading ...

हालांकि अफ़ग़ानिस्तान को अभी भी अपने मिस्ट्री स्पिनर मुजीब उर रहमान की सेवाओं से वंचित रहना पड़ेगा। वह अपने दाहिने हाथ की एक उंगली में लगी चोट से उबरने में सफल नहीं हो पाए हैं। इसके अलावा, अफ़ग़ानिस्तान ने कलाई के स्पिनर नूर अहमद को भी टीम से बाहर कर दिया है। मुख्य चयनकर्ता अहमद शाह सुलीमानख़िल ने कहा कि ऑफ़ स्पिनर एएम ग़ज़नफ़र को मुजीब की जगह पर टीम में शामिल किया गया है।

राशिद की वापसी से टीम को मुजीब और नूर की अनुपस्थिति की भरपाई करने में मदद मिलेगी। राशिद को न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ खेले जा रहे टेस्ट में मौक़ा नहीं दिया गया था। अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने कहा कि वह "एक चोट" के कारण तब तक रेड-बॉल क्रिकेट नहीं खेल सकते जब तक उन्हें मेडिकल टीम से मंजूरी नहीं मिल जाती।

राशिद ने पिछले साल के विश्व कप के बाद बैक सर्जरी करवाई थी। इसके कारण वह चार महीनों के लिए क्रिकेट से दूर थे। उन चार महीनों के दौरान उन्होंने UAE,आयरलैंड, भारत और श्रीलंका के ख़िलाफ़ हुई श्रृंखला में हिस्सा नहीं लिया था। इसके अलावा राशिद को BBL, PSL और SA20 से भी बाहर होना पड़ा था।

अपनी सर्जरी के बाद से राशिद ने केवल T20 क्रिकेट में ही हिस्सा लिया है। वह IPL, T20 विश्व कप, MLC, द हंड्रेड और शपगेज़ा क्रिकेट लीग (एससीएल) और अफगानिस्तान की घरेलू T20 प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। हालांकि द हंड्रेड के दौरान उनके जांघ में चोट लग गई थी, जिसके कारण वह अंतिम चरण के कई मैच नहीं खेल पाए।

अफ़ग़ानिस्तान ने साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ होने वाले वनडे सीरीज़ के लिए अनकैप्ड मध्यम गति के गेंदबाज़ बिलाल सामी और शीर्ष क्रम के बल्लेबाज़ दरविश रसूली और अब्दुल मलिक को भी टीम में शामिल किया है। रसूली ने सात T20I और मलिक ने दो टेस्ट खेले हैं, सामी ने अभी तक किसी भी प्रारूप में अफ़ग़ानिस्तान का प्रतिनिधित्व नहीं किया है।

ACB विज्ञप्ति के अनुसार मलिक को चोटिल सलामी बल्लेबाज़ इब्राहिम जदरान के लिए कवर के रूप में बुलाया गया था। जदरान के टखने में चोट लगी है।

तीन मैचों की वनडे सीरीज़ 18 सितंबर से शुरू होगी, जिसमें सभी मैच शारजाह में खेले जाएंगे। यह पहली बार होगा जब अफ़ग़ानिस्तान और साउथ अफ़्रीका द्विपक्षीय वनडे सीरीज़ में आमने-सामने होंगे।

अफ़ग़ानिस्तान के लिए यह सीरीज़ अगले साल की शुरुआत में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफ़ी की तैयारी के जैसा होगा। चैंपियंस ट्रॉफ़ी में उन्होंने 2023 विश्व कप के लीग चरण में छठा स्थान हासिल करके पहली बार क्वालीफ़ाई किया था।

साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ के लिए अफगानिस्तान की टीम

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह, रहमानुल्ला गुरबाज, इक़राम अलीखिल, अब्दुल मलिक, रियाज़ हसन, दरविश रसूली, अज़मतुल्ला उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नईब, राशिद ख़ान, नंगेयलिया खारोटे, एएम ग़ज़नफ़र, फ़ज़लहक फ़ारूक़ी, बिलाल सामी, नवीद जदरान, फरीद अहमद

Rashid KhanAfghanistanSouth AfricaAfghanistan vs South Africa