News

चैंपियंस ट्रॉफ़ी के बाद ODI से संन्यास लेंगे मोहम्मद नबी

39 वर्षीय नबी अफ़ग़ानिस्तान के लिए सबसे ज़्यादा ODI खेलने वाले खिलाड़ी हैं

नबी ने 2009 में अफ़ग़ानिस्तान के लिए ODI डेब्यू किया था  Associated Press

अफ़ग़ानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने कहा है कि वह चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 के बाद वनडे अंतर्राष्ट्रीय (ODI) से संन्यास लेना चाहते हैं। नबी ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ ODI सीरीज़ के समापन के बाद प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ का अवॉर्ड लेने के दौरान अपनी योजना के बारे में बताया।

Loading ...

नबी ने तीसरे ODI के बाद होम ब्रॉडकास्टर से कहा, "पिछले वर्ल्ड कप के बाद मैंने ख़ुद को रिटायर मान लिया था लेकिन फिर हमने चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए क्वालिफ़ाई किया। तब मुझे महसूस हुआ कि अगर मैं यह टूर्नामेंट खेलूं तो अच्छा रहेगा।"

ऐसे क़यास लगाए जा रहे हैं कि नबी ने संन्यास के बारे में अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) को बता दिया है और वह T20I खेलना जारी रखेंगे। नबी ने इस प्रारूप में कुल 167 मैच खेले हैं और वह अफ़ग़ानिस्तान के लिए सबसे ज़्यादा ODI खेलने वाले क्रिकेटर भी हैं। वर्तमान समय में वह ICC रैंकिंग में सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर भी हैं।

नबी ने 2009 में स्कॉटलैंड के ख़िलाफ़ ODI में डेब्यू किया था और उन्होंने अब तक इस प्रारूप में 3600 रन बनाए हैं। नबी अफ़ग़ानिस्तान के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। 27.48 की औसत से उनके नाम इस प्रारूप में 17 अर्धशतक और 2 शतक हैं। उन्होंने 32.47 की औसत से 172 विकेट भी चटकाए हैं और वह अफ़ग़ानिस्तान के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की सूची में दूसरे स्थान पर भी हैं।

अफ़ग़ानिस्तान पहली बार चैंपियंस ट्रॉफ़ी में हिस्सा लेने जा रहा है। चूंकि वे पिछले साल हुए वनडे वर्ल्ड कप में छठे स्थान पर थे इसलिए उन्हें चैंपियंस ट्रॉफ़ी में प्रवेश मिला। ODI वर्ल्ड कप में शीर्ष सात में रहने वाली टीमें और मेज़बान पाकिस्तान आठ टीमों वाले इस टूर्नामेंट का हिस्सा हैं।

तीनों प्रारूप में अफ़ग़ानिस्तान के नियमित विकास में नबी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। वह 2015 वनडे वर्ल्ड कप में टीम के कप्तान थे और 2019 और 2023 में वह टीम का हिस्सा रहे। उन्होंने 2019 में टेस्ट से संन्यास ले लिया था।

Mohammad NabiAfghanistanBangladeshICC Champions TrophyAfghanistan v Bangladesh