अफ़ग़ानिस्तान के सहायक कोच बने आर श्रीधर
न्यूज़ीलैंड और साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ सीरीज़ का होंगे हिस्सा

अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने भारत के पूर्व फ़ील्डिंग कोच आर श्रीधर को अपनी टीम का सहायक कोच बनाया है। वह न्यूज़ीलैंड और साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ होने जा रही सीरीज़ का हिस्सा होंगे। वह 2014 से 2021 तक लगातार सात सालों तक भारतीय टीम के फ़ील्डिंग कोच थे।
अफ़ग़ानिस्तान को सितंबर में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ एक टेस्ट मैच और फिर साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ तीन वनडे मैचों की सीरीज़ खेलनी है। टेस्ट मैच भारत के ग्रेटर नोएडा तो वनडे सीरीज़ शारजाह में खेली जाएगी।
नब्बे के दशक में हैदराबाद के लिए बतौर बाएं हाथ के स्पिनर खेलने वाले 54 साल के श्रीधर ने अपने कोचिंग करियर की शुरुआत 2001 में की थी। वह 2014 अंडर-19 विश्व कप के समय में भारत की जूनियर टीम से जुड़े। इसी साल वह IPL में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम से भी जुड़े। इसके बाद उन्हें इसी साल भारतीय टीम से भी जोड़ा गया।
श्रीधर लेवल-3 सर्टिफ़ाइड कोच हैं। ACB ने कहा है कि भविष्य में श्रीधर को लंबा कॉन्ट्रैक्ट भी दिया जा सकता है।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.