News

अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ तीन वनडे मैचों की सीरीज़ खेलेगी नीदरलैंड

तीनों मैच विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा हैं

एकदिवसीय सुपर लीग में अफ़ग़ानिस्तान के खाते में 30 अंक हैं  Getty Images

अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि वह अगले साल नीदरलैंड के ख़िलाफ़ दोहा में तीन मैचों की वनडे सीरीज़ की मेज़बानी करेगा।

Loading ...

एसीबी ने कहा, "तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला 21 जनवरी से शुरू होगी, जिसमें दूसरा और तीसरा मैच क्रमशः 23 और 25 जनवरी को खेला जाएगा। तीनों मैच एशियन टाउन क्रिकेट स्टेडियम, दोहा में खेला जाएगा।"

जनवरी में आयरलैंड को 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद अफ़ग़ानिस्तान ने एकदिवसीय सुपर लीग में 30 अंक हासिल कर लिए हैं, जो 2023 विश्व कप में क्वालिफ़िकेशन के लिए ज़रूरी अंक हैं। अफ़ग़ानिस्तान इस सीरीज़ के बाद जनवरी-फरवरी में ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ एक सीरीज़ खेलेगी। वहीं एकदिवसीय सुपर लीग में नीदरलैंड्स के पास 25 अंक हैं।

अफ़ग़ानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की भी मेज़बानी करने वाला है और फिर 2023 तक आईसीसी क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग के अंतर्गत आने वाली श्रृंखलाओं के लिए भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका की यात्रा करेगा।

एकदिवसीय सुपर लीग एक 13 टीमों की श्रृंखला है जो 2 सालों तक खेला जाएगा। इस श्रृंखला में आने वाले परिणामों के आधार पर यह तय भी किया जाएगा कि कौन सी टीम 2023 एकदिवसीय विश्व कप में क्वालीफ़ाई करेगी।

भारत, जो 2023 विश्व कप का मेज़बान है, और सुपर लीग की अन्य शीर्ष सात टीमें अपने आप क्वालीफ़ाई कर लेंगी।

AfghanistanNetherlandsICC Men's Cricket World Cup Super League