PCB के ख़िलाफ़ अफ़ग़ानिस्तान के निर्णय का ICC और BCCI ने किया समर्थन
अफ़ग़ानिस्तान द्वारा त्रिकोणीय सीरीज़ से नाम वापस लेने के बाद ज़िम्बाब्वे आगामी त्रिकोणीय सीरीज़ की तीसरी टीम होगी

अफ़ग़ानिस्तान ने देश के उर्गून ज़िले में सीमा पार से हुए हमले में तीन स्थानीय क्रिकेटरों की मौत के बाद अगले महीने पाकिस्तान में होने वाली ट्राई-सीरीज़ से अपना नाम वापस ले लिया है। ICC और BCCI ने ACB के इस फ़ैसले का समर्थन किया है।
पाकिस्तान, अफ़गानिस्तान और श्रीलंका के बीच होने वाला यह T20I टूर्नामेंट पिछले महीने PCB द्वारा तय किया गया था और यह रावलपिंडी तथा लाहौर में 17 से 29 नवंबर के बीच खेला जाना तय था। अफ़ग़ानिस्तान द्वारा नाम वापस लिए जाने के बाद ज़िम्बाब्वे आगामी सीरीज़ की तीसरी टीम होगी।
ACB ने एक्स X पर एक पोस्ट में दावा किया कि इस हमले में कई जानें गई हैं, जिनमें तीन स्थानीय क्रिकेटर भी शामिल थे जो पक्तिका प्रांत की राजधानी शाराना में एक दोस्ताना मैच खेलने के बाद घर लौट रहे थे। बयान में कहा गया, "ACB इसे अफ़ग़ानिस्तान के खेल समुदाय, इसके एथलीटों और क्रिकेट परिवार के लिए एक बड़ा नुक़सान मानता है।"
इसे एक "दुःखद घटना" बताते हुए, ACB ने कहा कि "पीड़ितों के प्रति सम्मान दर्शाने के तौर पर" यह फ़ैसला लिया गया है कि वे "आगामी ट्राई-नेशन सीरीज़ से नाम वापस ले लेंगे।"
ICC और BCCI ने पूरे मामले पर ACB के प्रति "एकजुटता" व्यक्त करते हुए बयान जारी किए।
"अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) तीन युवा और होनहार अफ़ग़ान क्रिकेटरों, कबीर आग़ा, सिबगतुल्लाह और हारून की दुखद मौत से बेहद दुखी और स्तब्ध है, जिन्होंने हाल ही में अफ़ग़ानिस्तान के पक्तिका प्रांत में हुए हवाई हमले में अपनी जान गंवा दी।"
"तीनों युवक एक दोस्ताना क्रिकेट मैच में भाग लेने के बाद घर लौटे थे, जब एक हमले में उनकी मौत हो गई, जिसमें कई नागरिकों की भी जान चली गई। ICC इस हिंसक कृत्य की कड़ी निंदा करता है, जिसने परिवारों, समुदायों और क्रिकेट जगत से तीन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को छीन लिया, जिनकी एकमात्र महत्वाकांक्षा अपने पसंदीदा खेल को खेलना था।"
BCCI ने कहा, "BCCI इस गहरे दुख की घड़ी में अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB), क्रिकेट जगत और दिवंगत खिलाड़ियों के परिवारों के साथ एकजुटता से खड़ा है और इस भयावह और अनुचित हमले की निंदा करता है। निर्दोष लोगों, खासकर होनहार खिलाड़ियों की जान जाना बेहद दुखद और चिंता का विषय है। BCCI अफ़ग़ानिस्तान के लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता है और उनके दुख और क्षति को साझा करता है।"
यह टूर्नामेंट इस साल अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान को शामिल करने वाली दूसरी ट्राई-सीरीज़ होती, जो एशिया कप से पहले अगस्त में उनकी मुलाक़ात के बाद होने वाली थी। बहरहाल यह पाकिस्तान की ज़मीन पर उनकी पहली सीरीज़ होने वाली थी। अफ़ग़ानिस्तान ने इससे पहले देश में 2023 एशिया कप और इस साल चैंपियंस ट्रॉफ़ी में खेला था, लेकिन मेज़बान देश के ख़िलाफ़ कोई मैच नहीं खेला था।
पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के बीच टूर्नामेंट में दो मैच होना तय था। 17 नवंबर को सीरीज़ के पहले मैच में और फिर 23 नवंबर को। यह ट्राई-सीरीज़ ऐसे समय में फ़ाइनल की गई थी जब पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के बीच राजनयिक संबंध पहले से ही ख़राब हो रहे थे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस घटनाक्रम पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.