'गुजरात टाइटंस' के नाम से जानी जाएगी अहमदाबाद फ़्रेंचाइज़ी
टीम प्रबंधन ने कहा कि गुजरात की समृद्धि और महत्वाकांक्षी भावना को प्रदर्शित करता है यह नाम

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अहमदाबाद फ़्रेंचाइज़ी की टीम 'गुजरात टाइटंस' के नाम से जानी जाएगी। टीम प्रबंधन ने बुधवार को इसकी घोषणा की और कहा कि यह नाम गुजरात की समृद्धि और महत्वाकांक्षी भावना को प्रदर्शित करता है।
आईपीएल में इस बार दो नई टीमें लखनऊ और अहमदाबाद हिस्सा ले रही हैं। लखनऊ ने इससे पहले अपनी फ़्रेंचाइज़ी का नाम 'लखनऊ सुपर जायंट्स' रखा था।
टीम से जुड़े सिद्धार्थ पटेल ने कहा, "हम नीलामी की तरफ़ बढ़ रहे हैं और हमें पूरा विश्वास है कि हम एक बेहतरीन टीम खड़ी कर सकेंगे। हम ऐसे खिलाड़ियों का समूह चाहते हैं जो ना सिर्फ़ क्रिकेट में कुशल हो बल्कि इस खेल का 'टाइटन' भी बनने के लिए प्रेरित हो। हम अपने खेल से भारत और दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों को अपना बनाना चाहते हैं।"
गुजरात की टीम ने कप्तान के रूप में अपने साथ स्थानीय खिलाड़ी हार्दिक पंड्या को जोड़ा है, जबकि राशिद ख़ान और शुभमन गिल टीम के अन्य खिलाड़ी हैं। विक्रम सोलंकी टीम के क्रिकेट निदेशक, आशीष नेहरा प्रमुख कोच और गैरी कर्स्टन मेंटोर और बल्लेबाज़ी कोच हैं।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.