गिल : मैं T20I में और बेहतर कर सकता हूं
गिल ने नए मुख्य कोच गंभीर के बारे में भी बताया

पिछले महीने T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इस प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर दिया। जिसके परिणामस्वरूप भारत को नए सिरे से अपने दल का निर्माण करना पड़ा और भारत ने आगामी श्रीलंका दौरे के लिए सूर्यकुमार यादव को T20I कप्तान नियुक्त किया। जबकि शुभमन गिल को T20I और वनडे दोनों ही प्रारूपों में उपकप्तान बनाया गया।
गिल भारत के विश्व विजेता दल में रिज़र्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गए थे। फ़रवरी 2023 में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ 126 रनों की पारी खेलने के बाद वह आठ पारियों में केवल दो बार ही दहाई का आंकड़ा छू पाए।
"इस साल खेले गए वर्ल्ड कप से पहले T20I में मेरा प्रदर्शन वैसा नहीं था जैसा कि मैंने ख़ुद उम्मीद की थी। हालांकि मुझे लगता है कि मैं अपने प्रदर्शन को विशेषकर बल्लेबाज़ी में बेहतर कर सकता हूं और एक टीम के तौर पर भी हम और बेहतर कर सकते हैं।"
गिल श्रीलंका में यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत करते दिखाई देंगे। ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ हालिया T20 श्रृंखला में इन दोनों ने तीन बार एकसाथ पारी की शुरुआत की और श्रृंखला के चौथे मैच में दोनों के बीच नाबाद 156 रनों की साझेदारी भी हुई। पिछले साल अगस्त महीने में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ दोनों के बीच 165 रनों की साझेदारी भी हुई थी।
गिल ने कहा, "हमें एक दूसरे के साथ बल्लेबाज़ी करने में आनंद आता है। हम समय समय पर एक दूसरे का हौसला बढ़ाते रहते हैं। बाएं और दाएं हाथ की जोड़ी होने के नाते हमने पहले भी मौक़ा मिलने पर साथ में अच्छा प्रदर्शन किया है।"
गौतम गंभीर श्रीलंका दौरे से ही मुख्य कोच की भूमिका निभाते नज़र आने वाले हैं। ख़ुद गिल ने कहा कि गंभीर का टीम के साथ अभी तक दो सत्र ही हुए हैं लेकिन उन्होंने इन दो सत्रों में ही गंभीर ने उनकी काफ़ी मदद की है।
"हमने अब तक साथ में सिर्फ़ दो नेट सत्र ही किए हैं। यह पहली बार है जब मैं उनके साथ काम कर रहा हूं लेकिन इन दो सत्रों के दौरान जो उन्होंने मुझे सिखाया है, इससे उनका इंटेंट स्पष्ट है, उन्हें पता है कि उन्हें हर खिलाड़ी से क्या चाहिए।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.