पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज़ अजीत आगरकर होंगे मुख्य चयनकर्ता
भारत के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ क्रिकेट सलाहकार समिति की पहली पसंद थे

भारत के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ अजीत आगरकर को मुख्य चयनकर्ता के तौर पर चुना गया है। 45 साल के आगरकर, चेतन शर्मा की जगह पर चुने गए हैं, जिन्होंने एक स्टिंग ऑपरेशन में नाम आने के बाद अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था।
आगरकर चयन समिति में शिव सुंदर दास, सलिल अंकोला, सुब्रतो बनर्जी और एस सरथ के साथ जुड़ेंगे। आगरकर ने भारत के लिए 26 टेस्ट, 191 वनडे और चार टी20आई खेले हैं। उन पर सबसे पहली ज़िम्मेदारी 3 अगस्त से वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ शुरू होने वाल पांच मैचों की टी20 सीरीज़ की टीम चुनने पर होगी। टेस्ट और वनडे टीम का चुनाव पहले ही हो चुका है।
आगरकर को क्रिकेट सलहाकार समिति में शामिल अशोक मल्होत्रा, सुलक्षणा नायक और जतिन परांजपे ने चुना है। वैसे यह पता नहीं चल पाया है कि आगरकर इस पद के अकेले दावेदार थे या बीसीसीआई द्वारा जारी की गई 30 जून की डेडलाइन तक किसी और पूर्व खिलाड़ी ने भी आवेदन भेजा था।
यह दूसरी बार है जब आगरकर ने इस पद के लिए आवेदन किया है। वह 2017-19 के बीच मुंबई रणजी टीम के लिए चयनकर्ता की भूमिका निभा चुके हैं। आगरकर पिछले दो साल तक दिल्ली कैपिटल्स टीम के कोचिंग स्टाफ़ का भी हिस्सा थे, लेकिन हाल ही में उनका क़रार बढ़ाया नहीं गया।
भारतीय टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है। आगरकर का चुने जाने का मतलब है कि पश्चिमी क्षेत्र से दो चयनकर्ता होंगे, जिसमें सेअंकोला एक हैं।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.