News

एलिस्‍टेयर कुक, नीतू डेविड, एबी डीविलियर्स ICC हॉल ऑफ़ फ़ेम में

पूर्व भारतीय स्पिनर डेविड हॉल ऑफ़ फ़ेम में जगह बनाने वाली दूसरी भारतीय महिला

एलिस्‍टेयर कुक, नीतू डेविड और एबी डीविलियर्स ICC हॉल ऑफ़ फ़ेम में  ESPNcricinfo Ltd

एलिस्‍टेयर कुक, नीतू डेविड और एबी डीविलियर्स को 113वें, 114वें और 115वें क्‍लब के सदस्‍य के तौर पर ICC हॉल ऑफ़ फ़ेम में शामिल किया गया है।

Loading ...

भारत के लिए 10 टेसट और 97 वनडे खेलने वाली पूर्व भारतीय बाएं हाथ की स्पिनर डेविड ICC हॉल ऑफ़ फ़ेम में शामिल होने वाली डायना इडुल्‍जी के बाद दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी हैं।

डेविड ने ICC बयान में कहा, "ICC हॉल ऑफ़ फ़ेम में आना मेरे लिए सच में गर्व का पल है। यह ऐसा कुछ है जिसे मैं अपनी राष्ट्रीय टीम की जर्सी पहनने वाले किसी भी व्यक्ति को मिलने वाली सर्वोच्च मान्यता मानती हूं। यह इस महान खेल के प्रति जीवन भर के समर्पण के बाद आया है और यहां तक पहुंचना मेरे लिए ख़ास सफ़र रहा है। मैं ICC, BCCI, अपने टीम के साथ‍ियों, कोच और परिवार को धन्‍यवाद करना चाहती हूं, जिन्‍होंने पूरे करियर में मेरी सहायता की।"

डेविड अभी भारतीय महिला टीम की प्रमुख चयनकर्ता है। वह भारत की पहली महिला थी जिन्‍होंने वनडे क्रिकेट में 100 विकेट लिए थे। 2005 वनडे‍ विश्‍व कप में वह सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज़ी थी जहां पर उन्‍होंने 16.34 की औसत से 20 विकेट निकाले थे। यह पुरुष और महिला क्रिकेट में कम से कम 100 वनडे विकेट लेने के मामले में बेहतरीन औसत है। उन्‍होंने महिला टेस्‍ट की एक पारी में करियर सर्वश्रेष्‍ठ 53 रन देकर आठ विकेट लिए और यह इसय प्रारूप में पहले पारी में आठ विकेट थे।

इंग्‍लैंड के लिए टेस्‍ट क्रिकेट में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्‍लेबाज़ और पूर्व ओपनर एलिस्‍टेयर कुक ने 2010-11 में 24 साल बाद इंग्‍लैंड के ऑस्‍ट्रेलिया में पहली ऐशेज़ सीरीज़ में सात पारियों में 766 रन बनाए और 2013 और 2015 की सफलतम ऐशेज़ जीत में इंग्‍लैंड की कप्‍तानी की। 2012 में 28 साल बाद भारत को भारत में हारने वाली इंग्‍लैंड की टीम में कुक ने अहम भूमिका निभाई थी।

कुक ने कहा, "जिन सर्वश्रेष्‍ठ खिलाड़‍ियों के साथ मैं खेला उनके साथ जुड़ना एक गर्व का पहला है। ससेक्‍स और इंग्‍लैंड के लिए खेलने का मौक़ा मिलना मेरे लिए गर्व की बात है, अब यह इसको और ख़ास बना देती है।"

डीविलियर्स को उनके अनोखे शॉट के लिए जाना जाता है। उन्‍होंने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ अर्धशतक, शतक और 150 रन बनाए हैं। उन्‍होंने अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट में 20,000 रन बनाए हैं और वह 2007 और 2015 वनडे विश्‍व कप के सेमीफ़ाइनल में पहुंचने वाली टीम का अहम हिस्‍सा थे। उन्‍होंने 2010 में पाकिस्‍तान के ख़‍िलाफ़ टेस्‍ट में नाबाद 278 रन बनाए जो साउथ अफ़्रीका की ओर से सर्वोच्‍च निजी स्‍कोर है। वह 2018 में 50 से अधिक के औसत के साथ अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास लिया।

डीविलियर्स ने कहा, "क्रिकेट को अक्सर टीम गेम के भीतर एक व्यक्तिगत खेल के रूप में बयां किया जाता है और यह सच है कि चाहे आप क्रीज़ पर गार्ड लेने वाले बल्लेबाज़ हो या रन-अप की शुरुआत में रुकने वाले गेंदबाज़ हो, केवल आप ज़‍िम्मेदार हैं क्या होता है। हर कोई जो क्रिकेट खेलता है वह समझता है कि यह भावना से एक टीम गेम है। और मुझे पता है कि प्रिटोरिया में स्कूल के अपने शुरुआती दिनों से लेकर टाइटन्स और साउथ अफ़्रीका टीम के साथ इतने सारे यादगार दिनों के दौरान इतने सारे टीम-साथियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ़ की मदद और समर्थन के बिना मैंने कुछ भी हासिल नहीं किया होता और उन सभी का धन्‍यवाद।"

Alastair CookNeetu DavidAB de VilliersIndia WomenIndiaSouth AfricaEngland