हीली भारतीय सीरीज़ से बाहर, वॉल डेब्यू को तैयार
21 वर्षीय ओपनर वॉल भारत के ख़िलाफ़ वनडे डेब्यू को तैयार, हीली के न्यूज़ीलैंड सीरीज़ में खेलने पर भी संशय

भारत के ख़िलाफ़ होने वाली वनडे सीरीज़ से ऑस्ट्रेलिया की ऐलिसा हीली बाहर हो गई हैं। उनकी जगह 21 वर्षीय जॉर्जिया वॉल को चुना गया है, जिनका हाल ही में घरेलू प्रदर्शन शानदार रहा है।
हीली घुटने की चोट की वजह से 5 दिसंबर से ब्रिस्बेन में शुरू होने वाली भारत के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ से बाहर हो गई है और न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ भी उनके खेलने पर संशय है।
वॉल को भारत के ख़िलाफ़ ही 13 सदस्यीय टीम में चुना गया है। तालिया मैकग्रा हीली की अनुपस्थिति में टीम क कप्तान होंगी।
वॉल ने इन गर्मियों तीन बेहतरीन पारियां खेली थी, जिसमें हाल ही में उन्होंने सिडनी थंडर के लिए 56 गेंद में नाबाद 97 रन बनाए और उससे पहले क्वींसलैंड के लिए खेलते हुए वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया केख़िलाफ़ 94 गेंद में 98 रन बनाए थे। ताक़तवर ओपनिंग बल्लेबाज़ के फ़ीब लिचफील्ड के साथ ओपन करेंगी।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पुष्टि की है कि तेज़ गेंदबाज़ तायला व्लेमिंक टी20 विश्व कप में लगी कंधे की चोट से उबर रही हैं और वे आगामी मैचों में उपलब्ध नहीं रहेंगी।
भारत और न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम
ऐलिसा हीली (*न्यूज़ीलैंड सीरीज़ केवल), डार्सी ब्राउन, ऐश्ली गार्डनर, किम गार्थ, एलाना किंग, फ़ीब लिचफ़ील्ड, तालिया मैकग्रा, सोफ़ी मोलिन्यू, बेथ मूनी, ऐलिसे पेरी, मेगन शूट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वॉल (*केवल भारत सीरीज़), जॉर्जिया वेयरहम
ऐलेक्स मैल्कम ESPNcricinfo में एसोसिएट एडिटर हैं।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.