News

WPL 2025 में नहीं खेलेंगी हीली, वनडे विश्व कप से आगे के भविष्य को लेकर संशय

विश्व कप के बाद के जीवन पर उन्होंने बिना किसी स्पष्टीकरण के कहा, "मेरे मन में कुछ विचार हैं कि आगे बढ़ने पर मुझे कैसा लगेगा"

Alyssa Healy के आगे के भविष्‍य को लेकर भी संशय है  AFP/Getty Images

अलिसा हीली ने पुष्टि की है कि वह अपने दाहिने पैर में तनाव की चोट के कारण आगामी महिला प्रीमियर लीग (WPL) में नहीं खेल पाएंगी और अक्तूबर में भारत में वनडे विश्व कप से परे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने भविष्य को लेकर संशय में थीं।

Loading ...

मार्च में 35 वर्ष की होने वाली हीली, महिलाओं के ऐशेज़ के T20I भाग से चूक गई थी और एमसीजी टेस्ट के लिए तैयार थीं। उन्‍होंने खेलने के लिए फ़‍िटनेस टेस्ट पास कर लिया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया को उन्हें विकेटकीपिंग नहीं करने के लिए अपनी टीम को पूरी तरह से पुनर्गठित करना पड़ा।

बेथ मूनी ने विकेटकीपिंग की, जबकि हीली मध्य क्रम में चली गईं, जॉर्जिया वॉल ने पहली बार ओपनिंग की और तालिया मैक्‍ग्रा ने तीन विशेषज्ञ गेंदबाज़ों से पहले नंबर 8 पर बल्लेबाज़ी की। मैक्ग्रा को सातवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करनी पड़ी क्योंकि एलिस पेरी को मैदान में चोट लग गई थी।

हीली ने बिना किसी समस्या के 34 रन बनाकर टीम को मैच जिताया, लेकिन मैच के बाद पुष्टि की कि वह यूपी वारियर्स के लिए WPL में नहीं खेलेंगी और न्यूज़ीलैंड के ख़‍िलाफ़ ऑस्ट्रेलिया की तीन मैचों की टी20 सीरीज़ में भी नहीं खेलेंगी, जो मार्च में WPL फ़ाइनल के सिर्फ़ दो दिन पहले शुरू होगी।

ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के लिए सितंबर में भारत में वनडे सीरीज़ तक कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट निर्धारित नहीं है, इसके बाद टीम सीधे विश्‍व कप खेलेगी।

हीली ने कहा, "दुर्भाग्य से मुझे कुछ महीनों का समय मिला है, इसलिए मैं इससे काफ़ी निराश हूं। लेकिन साथ ही मैं थोड़ा सा समय पाकर भी खुश हूं और अपने शरीर को ठीक करने का प्रयास करूंगी। शायद 18 महीने मेरे लिए सचमुच बहुत निराशाजनक रहे हैं।"

"आप खेलकर खु़द को ठीक कर लेते हैं और कुछ और ग़लत हो जाता है। इसलिए मैं बस कुछ चीज़ों पर नज़र डालूंगी और देखूंगी कि मैं कैसे बेहतर हो सकती हूं, शायद कुछ क्षेत्रों में थोड़ा अधिक अनुशासित हो सकती हूं और यह सुनिश्चित कर सकती हूं कि मैं विशेष रूप से उस वनडे विश्व कप के लिए जाने के लिए तैयार हूं। सर्दियों में बहुत सारी लड़कियों के लिए बहुत सारा क्रिकेट नहीं खेलना बहुत बड़ा बोझ होने वाला है। तो बस उसके लिए चीज़ों को सही तरीके़ से प्रबंधित करना है। लेकिन मैं थोड़ी देर के लिए अपने पैर बर्फ़ की बाल्टी में डालने का इंतज़ार कर रही हूं।"

हीली का पिछले पांच महीनों में चोटों के कारण बहुत बुरा हाल रहा है। पिछले साल अक्‍तूबर में टी20 विश्व कप में उनके पैर की हड्डी टूट गई थी, जिसके कारण वह ऑस्ट्रेलिया के अंतिम ग्रुप मैच और साउथ अफ़्रीका के ख़‍िलाफ़ सेमीफ़ाइनल में नहीं खेल पाई थीं। उनका मानना ​​है कि उस चोट ने इस तनाव प्रतिक्रिया में एक भूमिका निभाई है।

बीच में, WBBL के शुरुआती चरण में उनके घुटने में चोट लग गई, जिसके कारण वह शेष सीज़न और भारत के ख़‍िलाफ़ वनडे सीरीज़ से चूक गईं। ऐशेज़ के पहले तीन वनडे मैचों में फिट रहने से पहले उन्होंने एक विशेषज्ञ बल्लेबाज़ के रूप में न्यूजीलैंड में दिसंबर में वनडे सीरीज़ खेली थी।

हीली से इस साल के अंत में वनडे विश्व कप से आगे उनके भविष्य के बारे में पूछा गया, लेकिन उन्होंने अपनी योजनाओं का खु़लासा नहीं किया।

Alyssa HealyUP Warriorz WomenAustralia WomenAustraliaWomen's Ashes

ऐलेक्‍स मैल्‍कम ESPNcricinfo में एसोसिएट एडिटर हैं।