अंबाती रायुडू ने मेजर लीग क्रिकेट में टेक्सस सुपर किंग्स से नाम लिया वापस
पूर्व बल्लेबाज़ का फै़सला तब आया जब बीसीसीआई ने संन्यास लिए खिलाड़ियों के विदेशी लीग में शामिल होने से पहले साल भर की कूलिंग ऑफ़ अवधि का प्रस्ताव रखा है

सीएसके के पूर्व बल्लेबाज़ अंबाती रायुडू ने अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट में टेक्सस सुपर किंग्स से अपने करार को वापस ले लिया है। यह फ़ैसला बीसीसीआई के विदेशी टी20 लीग में भाग लेने से पहले संंन्यास लेने वाले खिलाड़ियों के लिए एक साल के कूलिंग ऑफ़ अवधि शुरू करने के प्रस्ताव का पालन करता है। यह प्रस्ताव शुक्रवार को मुंबई में एपेक्स काउंसिंल की बैठक के आगे रखा गया है, जिस पर फ़ैसला सितंबर में होने वाली बीसीसीआई की एजीएम में लिया जाएगा।
बीसीसीआई इसको लेकर चिंतित है कि विदेशी लीगों में मौक़ा तलाशने के लिए ऐसे घरेलू क्रिकेटर जिनके पास कोई करार नहीं हैं वे संन्यास की ओर जा रहे हैं। .
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने एपेक्स काउंसिल की बैठक के बाद कहा, "हम पहले से सुनियोजित संन्यास को रोकने के लिए प्रस्ताव लाएंगे। पदाधिकारी प्रस्ताव बनाएंगे और इसको मंजूरी के लिए भेजेंगे।"
रायुडू ने मई में अहमदाबाद में चेन्नई सुपर किंग्स के पांचवां ख़िताब जीतने के बाद संन्यास की घोषणा कर दी थी। पहले भी संन्यास ले चुके रायुडू ने इस बार यू-टर्न नहीं लेने का वादा किया था। दो सप्ताह बाद उनका नाम सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी जैसे फ़ाफ़ डुप्लेसी, डेवन कॉन्वे और मिचेल सेंटनर के साथ टेक्सस फ़्रैंचाइज़ी के करार वाले खिलाड़ियों में शामिल था। यह फ़्रैंचाइज़ी इंडिया सीमेंट्स के मालिक एन श्रीनिवासन द्वारा संचालित हैं जो चेन्नई सुपर किंग्स के भी मालिक हैं। टेक्सस टीम के कोच स्टीवन फ़्लेमिंग ही होंगे, वहीं एरिक सिमंस और एल्बी मोर्केल सहायक कोच होंगे।
अभी तक भारतीय खिलाड़ी विदेशी टी20 लीग में तभी भाग ले सकते हैं जब वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट और बीसीसीआई द्वारा संचालित आईपीएल सहित अन्य टूर्नामेंट से संन्यास ले चुके हों। अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान उन्मुक्त चंद ऐसे ही एक उदाहरण हैं जिन्होंने विदेशी लीगों में मौक़ा तलाशने के लिए भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
चंद ने 2021 में 28 साल की उम्र में यह फ़ैसला लिया था। जिसके बाद से वह बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स और बांग्लादेश प्रीमियर लीग में चटगांव चैलेंजर्स के लिए खेलते हैं।
एमएलसी 2023 छह टीमों का टूर्नामेंट है, जिसका आयोजन 13 से 30 जुलाई तक होगा। सुपर किंग्स टूर्नामेंट का पहला मैच लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स के ख़िलाफ़ खेलेगी।
शशांक किशोर ESPNcricinfo में सीनियर सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.