News

न्यूज़ीलैंड क्रिकेट की नई डील पर अमीलिया कर : हम कड़ी मेहनत करेंगे और यही हमारा काम भी है

"विमेंस प्रीमियर लीग एक बेहद ज़रूरी टूर्नामेंट है जो कि विश्व भर में महिला क्रिकेट में सुधार लेकर आएगा"

कर ने विमेंस प्रीमियर लीग के दौरान भारत में मिले अपने अनुभव को भी साझा किया है  ICC/Getty Images

अमीलिया कर को उम्मीद है कि अब न्यूज़ीलैंड क्रिकेट महिलाओं के खेल में अधिक निवेश करेगा।

Loading ...

न्यूज़ीलैंड क्रिकेट, देश के छह मुख्य क्रिकेट संघ और न्यूज़ीलैंड क्रिकेट प्लेयर्स एसोसिएशन के बीच हुए एक मास्टर एग्रीमेंट के तहत महिला क्रिकेटरों को पुरुष क्रिकेटरों जितनी ही मैच फ़ीस मिलेगी।

श्रीलंका दौरे से पहले न्यूज़ीलैंड के कैंप के दौरान कर ने कहा, "अब आसपास हर किसी के एक पेशेवर खिलाड़ी होने ने हमें क्रिकेट में अधिक निवेश करने की अनुमति प्रदान की है। हम अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं और बेहतर होने का रास्ता यही है कि हम हर दिन अभ्यास करें और उसी पर ध्यान केंद्रित रखें। हम अब कड़ी मेहनत कर सकते हैं और यही हमारा काम भी है।"

विमेंस प्रीमियर लीग मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहने वालीं कर दो महीने के ब्रेक के बाद लौट रही हैं। वह कॉमेनेल्थ गेम्स में कांस्य पदक जीतने वाले दल का भी हिस्सा थीं। इसके बाद उन्होंने वेस्टइंडीज़ दौरा करने के साथ साथ घर पर बांग्लादेश के ख़िलाफ़ सीरीज़ भी खेली थी। वहीं साउथ अफ़्रीका में हुए टी20 विश्व कप के दौरान भी वह अपनी राष्ट्रीय टीम का हिस्सा थीं।

कर ने कहा, "मैं हमेशा ब्रेक लेने में विश्वास नहीं रखती लेकिन पिछले साल का कार्यक्रम काफ़ी व्यस्त था। विमेंस प्रीमियर लीग का हिस्सा होते हुए भारतीय क्राउड की क्रिकेट के प्रति दीवानगी को देखना बेहद शानदार था। भारत में क्रिकेट के जुनून का गवाह बनना सुखद अनुभवों में से एक है।"

कर ने विमेंस प्रीमियर लीग में 15 विकेट झटके थे। वह सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में संयुक्त तौर पर तीसरे स्थान पर थीं। हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व वाली मुंबई इंडियंस मध्य क्रम की भी वह अहम कड़ी थीं। कर ने विमेंस प्रीमियर लीग को जीवन बदल देने वाला एक टूर्नामेंट बताया।

कर ने कहा, "यह एक बेहद ही अहम टूर्नामेंट है और आने वाले समय में यह विश्व स्तर पर महिला क्रिकेट में बड़े बदलाव लेकर आएगा। अपने आसपास ऐसे अवसरों का होना काफ़ी सुखद है।"

Amelia KerrNew Zealand Women

एस सुदर्शनन ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं