News

टखने की दिक्‍कत की वजह से कमिंस का चैंपियंस ट्रॉफ़ी में खेलना संदिग्‍ध

जॉश हेज़लवुड चैंपियंस ट्रॉफ़ी से वापसी करने के लिए तैयार हैं

Pat Cummins के चैंपियंस ट्रॉफ़ी में खेलने पर संशय  Getty Images

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस का चैंपियंस ट्रॉफ़ी में खेलना संदिग्ध है। पता चला है कि भारत के ख़‍िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ के दौरान उनके टखने में समस्या आ गई थी।

Loading ...

गुरुवार को यह पुष्टि हो गई कि कमिंस श्रीलंका के दो टेस्ट मैचों के दौरे (पितृत्व अवकाश) से बाहर रहेंगे और आने वाले दिनों में उनके टखने का स्कैन किया जाएगा, ताकि यह पता किया जा सके कि वह चैंपियंस ट्रॉफ़ी में टीम का नेतृत्व कर पाएंगे या नहीं। यह टूर्नामेंट अगले महीने पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित की जाएगा।

चयनकर्ताओं के प्रमुख जॉर्ज बेली ने कहा, "हमें इंतज़ार करना होगा और देखना होगा कि स्कैन के नतीजे़ कब आएंगे और यह कैसे काम कर रहा है। अभी थोड़ा काम करना है। हमें शायद इस बारे में थोड़ी और जानकारी मिल जाएगी कि यह कहां है।"

भारत के ख़‍िलाफ़ टेस्‍ट सीरीज़ में कमिंस ने ऑस्‍ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक 167 ओवर किए, जिसमें उन्‍होंने 21.36 की औसत से 25 विकेट अपने नाम किए।

चैंपियंस ट्रॉफ़ी में ऑस्ट्रेलिया का पहला मैच 22 फरवरी को इंग्लैंड के ख़ि‍लाफ़ होगा और टेस्ट सीरीज़ के बाद 13 फरवरी को उन्हें श्रीलंका में एकमात्र वनडे मैच खेलना है, जो उनकी तैयारी का हिस्सा है।

कमिंस ने 2023 वनडे विश्‍व कप में ऑस्‍ट्रेलिया की कप्‍तानी की थी, लेकिन तब से वह कार्य प्रबंधन की वजह से केवल दो वनडे खेले हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने उस अवधि में कई तरह के स्टैंड-इन कप्तानों का इस्तेमाल किया है। स्टीवन स्मिथ ने पिछले सीज़न में वेस्टइंडीज़ के ख़ि‍लाफ़ टीम की अगुआई की थी, इससे पहले इंग्लैंड में मिशेल मार्श ने यह भूमिका निभाई थी। स्मिथ ने फिर से उस सीरीज़ के निर्णायक मैच में कप्तानी की थी। इस साल की शुरुआत में पाकिस्तान के ख़ि‍लाफ़ जॉश इंग्‍लस ने पर्थ में अंतिम वनडे में टीम की अगुआई की थी।

इस बीच, जॉश हेज़लवुड की चैंपियंस ट्रॉफ़ी में वापसी तय मानी जा रही है। चयनकर्ताओं ने पिंडली की चोट से उबरने के लिए उन पर सतर्कता भरा रुख अपनाया है, जिसके कारण ब्रिसबेन के बाद भारत के ख़‍िलाफ़ उनकी सीरीज़ समाप्त हो गई थी।

बेली ने कहा, "जॉश वास्तव में कड़ी मेहनत कर रहे हैं और उनके पिंडली की चोट से उबरने की प्रतिक्रिया के बारे में सभी ख़बरें वास्तव में अच्छी आ रही हैं। यह कहना शायद थोड़ा कठिन है, यह देखते हुए कि वह कितना समय चूक गया होगा और साथ ही हम कैसे संरचना कर सकते हैं और उन तेज़ गेंदबाज़ों पर कितना भार पड़ सकता है।"

मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड और सीन एबट श्रीलंका जाने वाले तीन मुख्य तेज़ गेंदबाज़ हैं। एबट को दौरे पर टेस्ट डेब्यू का मौक़ा मिल सकता था और उनके प्रदर्शन के कारण ही उन्हें टीम में शामिल किया गया।

बेली ने कहा, "शॉन के पक्ष में यह बात है कि हम जिन परिस्थितियों का सामना करने की उम्मीद कर रहे हैं, उनसे अलग वह काफ़ी मज़बूत है। हम जानते हैं कि ज़रूरत पड़ने पर वह कड़ी मेहनत कर सकता है।"

श्रीलंका दौरे पर ऑस्‍ट्रेलिया का दल :

स्टीवन स्मिथ, सीन एबट, स्कॉट बोलैंड, ऐलेक्स कैारी, कूपर कॉनोली, ट्रैविस हेड, जॉश इंग्लस, उस्मान ख्‍़वाजा, सैम कॉन्‍स्‍टास, मैट कुहनेमन, मार्नस लाबुशेन, नेथन लायन, नेथन मैक्‍स्‍वीनी, टॉड मर्फी, मिचेल स्‍टार्क, बो वेबस्‍टर

Pat CumminsGeorge BaileyJosh HazlewoodAustraliaICC Champions TrophyAustralia tour of Sri LankaICC World Test Championship

ऐंड्रयू मक्‍ग्‍लैशन ESPNcricinfo में डिप्‍टी एडिटर हैं।