पीठ में चोट के चलते अनरिख़ नॉर्खिए चैंपियंस ट्रॉफ़ी से बाहर
नॉर्खिए की जगह जेराल्ड कोएत्ज़ी को दल में शामिल किया जा सकता है

चैंपियंस ट्रॉफ़ी से पहले साउथ अफ़्रीका को बड़ा झटका लगा है, तेज़ गेंदबाज़ अनरिख़ नॉर्खिए पीठ की चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। नॉर्खिए ने पिछले साल T20 वर्ल्ड कप के बाद से ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है और पाकिस्तान के ख़िलाफ़ सफ़ेद गेंद सीरीज़ में वह वापसी करने वाले थे लेकिन नेट्स में उनके पैर के अंगूठे में चोट लग गई। वह इस समय जारी SA20 में अपनी टीम प्रीटोरिया कैपिटल्स के लिए भी नहीं खेल रहे थे और वह इस टूर्नामेंट से भी बाहर हो गए हैं। साउथ अफ़्रीका जल्द चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए नॉर्खिए के रिप्लेसमेंट का ऐलान करेगी।
पिछले साल नवंबर में श्रीलंका के ख़िलाफ़ डरबन टेस्ट के दौरान ग्रोइन इंजरी की चपेट में आए जेराल्ड कोएत्ज़ी नॉर्खिए के विकल्प के तौर पर दल में शामिल किए जा सकते हैं, कोएत्ज़ी इस समय SA20 में जोबर्ग सुपर किंग्स के लिए भी खेल रहे हैं। साउथ अफ़्रीका के सफ़ेद गेंद कोच रॉब वॉल्टर ने सोमवार को कहा था कि नॉर्खिए के अनुभव को कोएत्ज़ी के ऊपर तरजीह दी गई थी और उन्हें विश्वास था कि नॉर्खिए चैंपियंस ट्रॉफ़ी से पहले फ़िट हो जाएंगे।
लेकिन इसके ठीक 48 घंटे बाद ही क्रिकेट साउथ अफ़्रीका की प्रेस रीलीज़ में बताया गया कि सोमवार दोपहर को नॉर्खिए का स्कैन हुआ था और वह 50 ओवर वाले टूर्नामेंट के लिए समय पर फ़िट नहीं हो पाएंगे।
पिछले छह ICC टूर्नामेंट में यह तीसरी बार है जब नॉर्खिए चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हुए हैं और तीनों ODI टूर्नामेंट थे। 2019 के वनडे वर्ल्ड कप से पहले अंगूठे को चोटिल कर बैठे थे और 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में वह पीठ के निचले हिस्से में स्ट्रेस फ़्रैक्चर होने के चलते नहीं खेल पाए थे और अब वह चैंपियंस ट्रॉफ़ी से बाहर हो गए हैं। नॉर्खिए ने सितंबर 2023 से कोई वनडे और मार्च 2023 से कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.