T20I रैंकिंग में अर्शदीप शीर्ष 10 में इकलौते भारतीय गेंदबाज़
हार्दिक ऑलराउंडरों की सूची में शीर्ष पांच में शामिल, जायसवाल की रैंकिंग में गिरावट

बांग्लादेश के ख़िलाफ़ पहले T20I में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले भारतीय तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह ICC T20I रैंकिंग की गेंदबाज़ों की सूची में शीर्ष 10 में शामिल हो गए हैं। जबकि हार्दिक पंड्या भी ऑलराउंडरों की सूची में शीर्ष पांच में शामिल हो गए हैं। हालांकि यशस्वी जायसवाल को बल्लेबाज़ी रैंकिंग में एक पायदान का नुक़सान हुआ है।
अर्शदीप रैंकिंग में आठ पायदान की छलांग लगाते हुए अब आठवें स्थान पर काबिज़ हो गए हैं। उनके ख़ाते में कुल 642 रेटिंग प्वाइंट हैं। वह शीर्ष 10 में शामिल इकलौते भारतीय गेंदबाज़ हैं। अर्शदीप ने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ ग्वालियर में तीन विकेट चटकाए थे। गेंदबाज़ों की रैंकिंग में इंग्लैंड के आदिल रशीद शीर्ष पर जबकि अकील हुसैन और राशिद ख़ान क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।
वहीं हार्दिक की बल्लेबाज़ी और ऑलराउंडर रैंकिंग में सुधार हुआ है। ऑलराउंडरों की सूची में हार्दिक ने चार स्थानों की छलांग लगाई है और अब वह इस सूची में तीसरे पायदान पर हैं। हार्दिक ने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ 16 गेंदों में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 39 रन बनाए थे जबकि उन्होंने एक विकेट भी चटकाया था।
ऑलराउंडरों की T20I रैंकिंग में शीर्ष पर लियम लिविंगस्टन मौजूद हैं जबकि दूसरे स्थान पर नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी हैं।
बल्लेबाज़ी रैंकिंग में हार्दिक सात पायदान की छलांग लगाते हुए 60वें स्थान पर पहुंचे हैं। जबकि वॉशिंगटन सुंदर भी गेंदबाज़ी रैंकिंग में चार पायदान के सुधार के साथ 35वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
हालांकि भारतीय सलामी बल्लेबाज़ जायसवाल की रैंकिंग में गिरावट आई है। जायसवाल बांग्लादेश के ख़िलाफ़ T20I सीरीज़ में भारतीय दल का हिस्सा नहीं हैं और वह बल्लेबाज़ी रैंकिंग में एक पायदान नीचे खिसकते हुए पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.