चोट से जूझ रहे लायन हुए ऐशेज़ से बाहर
मर्फ़ी लेंगे एकादश में लायन की जगह, रेनशॉ की भी टीम से छुट्टी

दाएं पैर की पिंडली में लगी चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नेथन लायन ऐशेज़ से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह पर किसी रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन दल में शामिल ऑफ़ स्पिनर टॉड मर्फ़ी एकादश में उनकी जगह लेंगे। तीसरा टेस्ट गुरूवार से हेडिंग्ली में शुरू होगा। लॉर्ड्स टेस्ट जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज़ में 2-0 की बढ़त ले ली है।
लॉर्ड्स टेस्ट में लायन की जगह फ़ील्डिंग करने उतरे बल्लेबाज़ मैट रेनशॉ को मुख्य दल से मुक्त कर दिया गया है, लेकिन रिज़र्व खिलाड़ी के रूप में वह इंग्लैंड में बने रहेंगे। अब ऑस्ट्रेलिया का मुख्य दल 16 सदस्यीय हो गया है, जिसमें तेज़ गेंदबाज़ माइकल नीसर भी शामिल हैं।
लायन को लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन फ़ील्डिंग के दौरान चोट लगी थी। इसके बाद वह गेंदबाज़ी या फ़ील्डिंग करने नहीं उतरे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान वह बल्लेबाज़ी करने ज़रूर आए और लंगड़ाते हुए बल्लेबाज़ी की, जिसे बहुत सराहा गया। इसी के साथ लायन का लगातार 100 टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड भी आगे नहीं बढ़ पाएगा, जो उन्होंने इसी लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान बनाया था। वह ऐसा करने वाले दुनिया के छठे खिलाड़ी और एकमात्र गेंदबाज़ बने थे।
लायन ने इससे पहले कभी भी चोट के कारण कोई टेस्ट मिस नहीं किया है। 2011 में डेब्यू के बाद उन्हें सिर्फ़ एक बार 2013 के ऐशेज़ सीरीज़ के दौरान टीम से बाहर किया गया था, जब वह पहले दो टेस्ट मैचों का हिस्सा नहीं थे।
लायन के बाहर होने का मतलब यह भी है कि 22 साल के मर्फ़ी अब बाक़ी बचे तीनों मैच ज़रूर खेलेंगे। विक्टोरिया के इस युवा स्पिनर ने भारत दौरे पर डेब्यू करते हुए चार टेस्ट मैचों में 25.21 की औसत से 14 विकेट लिए थे। तब टेस्ट के नंबर एक गेंदबाज़ आर अश्विन ने उन्हें लायन से 10 से 50 गुना बेहतर गेंदबाज़ बताया था। हालांकि यह पहली बार होगा, जब मर्फ़ी टीम के एकमात्र और प्रमुख स्पिनर के रूप में दल का हिस्सा होंगे।
ऐलेक्स मैल्कम ESPNcricinfo में एसोसिएट एडिटर हैं
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.