मेडिकल इमरजेंसी के कारण राजकोट टेस्ट से बाहर हुए अश्विन
अगर अश्विन वापस नहीं लौटे तो राजकोट टेस्ट में भारत को सिर्फ़ दस खिलाड़ियों के साथ खेलना होगा

भारत के ऑफ़ स्पिनर आर अश्विन अपने परिवार में हुई एक मेडिकल इमरजेंसी के कारण तत्काल प्रभाव से राजकोट टेस्ट बाहर हो गए हैं।
BCCI ने एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा, "BCCI चैंपियन क्रिकेटर के साथ है। खिलाड़ियों और उनके प्रियजनों का स्वास्थ्य अत्यंत महत्वपूर्ण विषय है। बोर्ड अश्विन और उनके परिवार की गोपनीयता का सम्मान करने का अनुरोध करता है क्योंकि वे एक चुनौतीपूर्ण समय से गुजर रहे हैं।"
"बोर्ड और टीम अश्विन को हर आवश्यक सहायता प्रदान करना जारी रखेगी। साथ ही अगर ज़रूरत पड़ी तो वह उन्हें हर तरह का समर्थन देने के लिए तैयार है। टीम इंडिया इस संवेदनशील समय के दौरान प्रशंसकों और मीडिया की समझ और सहानुभूति की सराहना करती है।"
राजकोट टेस्ट में अभी भी तीन दिन का खेल बाक़ी है। अगर अश्विन टीम में वापस नहीं आते हैं तो भारत को 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ सकता है। आमतौर पर सब्सटीट्यूट का विकल्प तब दिया जाता है, जब टीम का कोई खिलाड़ी चोट लगने या फिर कोविड 19 के कारण बाहर हो गया हो। अश्विन ने तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन अपने करियर का 500वां विकेट लिया था।
अब उनकी गै़रमौजूदगी में भारत के पास अब मुख्य स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव और रवींद्र जाडेजा का विकल्प है।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.