Features

आंकड़े झूठ नहीं बोलते : डेथ ओवर्स में रउफ़ का क़हर, नेपाल के लिए लामिछाने का हुनर

एशिया कप में पाकिस्तान और नेपाल के बीच उद्घाटन मुक़ाबले से संबंधित कुछ मज़ेदार आंकड़े

हारिस रउफ़ का हालिया प्रदर्शन बेहतरीन रहा है  Associated Press

एक बार फिर से एशिया कप का समय आ चुका है। 2018 की तरह इस बार वनडे विश्व कप से पूर्व इस टूर्नामेंट को वनडे प्रारूप में ही खेला जाएगा और आयोजकों को पूरी उम्मीद रहेगी कि आख़िरकार उन्हें पहली बार इस टूर्नामेंट के इतिहास में भारत बनाम पाकिस्तान फ़ाइनल देखने का सौभाग्य हो।

हालांकि इस सबसे पहले छह प्रतियोगियों को क्रमश: ग्रुप स्टेज और सुपर 4 के पड़ावों से गुज़ारना होगा। टूर्नामेंट का आग़ाज़ मुल्तान में पाकिस्तान और नेपाल के बीच पहले वनडे अंतर्राष्ट्रीय मैच के साथ होगा। आईए नज़र डालते हैं इस मैच से जुड़े कुछ मज़ेदार आंकड़ों पर।

Loading ...

मुल्तान का असली सुल्तान

वैसे पंजाब में स्थित सूफ़ियों और इसके मिट्टी के लिए मशहूर इस शहर का नाता पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इंज़माम-उल-हक़ से जोड़ा जाता है, लेकिन आंकड़ों के मामले में उनके भतीजे इमाम यहां के किंग कहलाए जा सकते हैं। दरअसल इमाम जब भी मुल्तान में खेले हैं, उन्होंने अर्धशतक जड़ा है। जून 2022 में वेस्टइंडीज़ के विरुद्ध सीरीज़ में उन्होंने 65, 72 और 62 रनों की पारी खेली थी और पाकिस्तान तीनों मैच जीता था।

इसके अलावा 2019 के विश्व कप के बाद घर पर इमाम का फ़ॉर्म भी नेपाल के लिए चिंता का विषय है। इस अवधि में 15 मुक़ाबलों में इमाम ने 59.6 की औसत से 830 रन बनाए हैं, जिनमें दो शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं। फ़ख़र ज़मान के साथ इमाम की सलामी जोड़ी के पास भी पाकिस्तान का एक वनडे रिकॉर्ड है - सबसे ज़्यादा शतकीय साझेदारियां (सात)।

पॉडेल के कंधों पर बड़ी ज़िम्मेदारी

नेपाल कप्तान रोहित पॉडेल इसी टूर्नामेंट के दौरान 21 साल के होंगे, लेकिन उनके अनुभव के चलते उन पर नेपाली बल्लेबाज़ी की ज़िम्मेदारी कहीं ज़्यादा होगी। नेपाल के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले पॉडेल अपने देश के लिए 1500 वनडे रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बनने से केवल 31 रन दूर हैं। साथ ही अपने करियर में 31.9 की औसत से खेलने वाले पॉडेल 2021 के बाद स्पिन को ख़ासा अच्छा खेलते हैं। इस दौरान तेज़ गेंदबाज़ी के विरुद्ध 30.2 की औसत और 69 के स्ट्राइक रेट से खेलने वाला यह खिलाड़ी स्पिन के ख़िलाफ़ 53.4 की औसत और 85 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करता है।

2021 से किसी भी वनडे मैच में लेग स्पिनर द्वारा आउट करवाए बिना इस प्रकार की गेंदबाज़ी के ख़िलाफ़ 202 रनों का विश्व रिकॉर्ड भी नेपाल कप्तान के पास है। हालांकि उन्हें शाहीन शाह अफ़रीदी से बचना होगा। बाएं हाथ की तेज़ गेंदबाज़ी के ख़िलाफ़ इस अवधि में 20 पारियों में सात बार आउट हुए हैं और केवल 20.0 की औसत और 63 के स्ट्राइक रेट से ही बल्लेबाज़ी करते आएं हैं।

आख़िरी 10 ओवरों में रउफ़ का ख़ौफ़

2021 से वनडे क्रिकेट में टॉप 10 टीमों में आख़िरी के 10 ओवर (41-50) में केवल दो गेंदबाज़ों ने सर्वाधिक 22 विकेट लिए हैं। हालांकि अल्ज़ारी जोसेफ़ ने ऐसा 25 पारियों में किया है और हारिस रउफ़ ने केवल 17 पारियों में। विभिन्न टी20 लीग में अपने कौशल पर काम करने वाले रउफ़ इस पड़ाव में 11.6 के स्ट्राइक रेट से विकेट निकालते हैं। उनके तेज़ गेंदबाज़ी के साथी अफ़रीदी (11.7) और नसीम शाह (11.2) भी 41-50 ओवरों के बीच में ज़बरदस्त स्ट्राइक रेट रखते हैं। इसका मतलब यह है कि अगर यह तीन आख़िरी पावरप्ले में गेंदबाज़ी करते हैं, तो औसतन हर दो ओवरों में एक विकेट का गिरना काफ़ी साधारण बात है।

नेपाल के कप्तान रोहित पॉडेल ने अपनी टीम के लिए वनडे में सर्वाधिक रन भी बनाए हैं  AFP/Getty Images

नेपाल का प्रमुख हथियार

लेग स्पिनर संदीप लामिछाने नेपाल के लिए 100 से अधिक विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज़ हैं। उनके नाम यह रिकॉर्ड भी है कि 17.3 की गेंदबाज़ी औसत 100 से अधिक विकेट लेने वाले किसी भी पुरुष खिलाड़ी से बेहतर है। इस मानदंड पर वह जोएल गार्नर (18.8), राशिद ख़ान (19.0), डेनिस लिली (20.8) और शेन बॉन्ड (20.9) से भी आगे हैं।

इसके अलावा लामिछाने 38 पारियों में 88 वनडे विकेटों के साथ 2021 के बाद वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ तो हैं ही, साथ ही उन्होंने 11-40 ओवर के पड़ाव में 36 पारियों में 62 विकेट निकालकर इस पैमाने पर भी ख़ुद को सबसे आगे रखा है। इस दौरान इस फ़ेज़ में उनकी औसत (16.1) भी सर्वश्रेष्ठ है और इकॉनमी (3.8) के मामले में वह विश्व में तीसरे स्थान पर हैं।

Imam-ul-HaqRohit PaudelHaris RaufSandeep LamichhaneNepalPakistanPakistan vs NepalAsia Cup

देबायन सेन ESPNcricinfo में सीनियर सहायक एडिटर और स्थानीय भाषा प्रमुख हैं