Features

आंकड़े झूठ नहीं बोलते: बांग्लादेश के मिडिल ऑर्डर से श्रीलंका को रहना होगा सावधान

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच होने वाले मुक़ाबले से जुड़े कुछ रोचक आंकड़े

बांग्लादेश की तरफ़ से मुशफ़िकुर रहीम मिडिल ऑर्डर में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं  AFP/Getty Images

एशिया कप के दूसरे मुक़ाबले में श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने होगी। एक तरफ़ जहां बांग्लादेश की टीम श्रीलंका में अपने 33 में से 28 मुक़ाबले ज़रूर हारी है लेकिन पिछले तीन एशिया कप (वनडे फ़ॉर्मेट) में उनकी टीम दो बार फ़ाइनल में भी पहुंची हैं।

Loading ...

आइए आंकड़ों के नज़रिए से देखते हैं कि गुरूवार को होने वाले इस मुक़ाबले में कौन से खिलाड़ी अहम साबित हो सकते हैं।

निसंका का बल्ला बिना किसी शंका के बोल रहा है

पथुम निसंका ने वनडे फ़ॉर्मैट में पिछले दो साल में लगभग 53 की औसत से1178 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और नौ अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा श्रीलंकाई बल्लेबाज़ दिमुथ करुणारत्ना ने भी इस साल 60.1 की औसत से 10 मैचों में 481 रन बनाए हैं। मतलब साफ़ है, बांग्लादेश को शुरुआती विकेट नहीं मिलते तो श्रीलंका के लिए बड़ा स्कोर बनाना या उसका पीछा करना काफ़ी आसान बन जाएगा।

पहले 10 ओवर की टक्कर

2021 के बाद से पहले 10 ओवर में श्रीलंका और बांग्लादेश के गेंदबाज़ों ने ख़ूब विकेट लिए हैं। श्रीलंका 41 वनडे मैचों में कुल 68 विकेट लेकर इस मामले में शीर्ष की 10 टीमों में विश्व क्रिकेट में नंबर एक पर है, वहीं 38 मैचों में 62 विकेट लेकर बांग्लादेश इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं।

कुसल भाई कुशल फ़ॉर्म में आ जाओ

2020 से 2022 तक कुसल मेंडिस का वनडे में प्रदर्शन अच्छा रहा। उन्होंने 46 की औसत से 600 से अधिक रन बनाए लेकिन इस साल उनका प्रदर्शन काफ़ी साधारण रहा है। उन्होंने इस साल 27.4 की औसत से सिर्फ़ 329 रन बनाए हैं।

श्रीलंकाई श्रीमान बांग्लादेश के मिडिल ऑर्डर से सावधान

बांग्लादेश के नंबर 4 से लेकर नंबर 6 तक के बल्लेबाज़ों ने 2021 के बाद से वनडे क्रिकेट काफ़ी अच्छा प्रदर्शन किया है। बांग्लादेश के मध्यक्रम बल्लेबाज़ो ने इस दौरान 36 मैचों में लगभग 40 की औसत से रन बनाए हैं और रैकिंग की टॉप 10 टीमों में 2020 के बाद से सबसे ज़्यादा अर्धशतक(24) लगाए हैं।

श्रीलंकाई स्पिनरों से सावधान

2021 के बाद से श्रीलंकाई स्पिनरों ने वनडे फ़ॉर्मेट में 27 मैचों में कुल 112 विकेट लिए हैं, जो विश्व में दूसरा सबसे ज़्यादा है। पहले स्थान पर 116 विकेटों के साथ वेस्टइंडीज़ है लेकिन उनके स्पिनरों ने इतने विकेट लेने के लिए कुल 36 मैच लिए हैं। स्पिन विभाग में श्रीलंका के लिए वनिंदु हसरंगा और महीष थीक्षणा ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने 2021 के बाद से क्रमश: 38 और 32 विकेट लिए हैं।

BangladeshSri LankaSri Lanka vs BangladeshAsia Cup

राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं