Features

आंकड़े : बाबर आज़म और इफ़्तिखार अहमद ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

सिर्फ़ 102वीं पारी में अपना 19वां वनडे शतक लगाकर बाबर ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

रिकॉर्ड साझेदारी के दौरान बाबर और इफ़्तिख़ार  AFP/Getty Images

238 पाकिस्तान की नेपाल पर 238 रनों की जीत एशिया कप में दूसरी सबसे बड़ी जीत है। रिकॉर्ड भारत के नाम है, जब उन्होंने 2008 में हॉन्ग कॉन्ग को 256 रनों से हराया था। रनों के लिहाज से यह वनडे में पाकिस्तान की तीसरी सबसे बड़ी जीत भी है।

Loading ...

342/6 यह नेपाल के ख़िलाफ़ वनडे मैचों में किसी भी टीम का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज़ के नाम था, जब उन्होंने इस साल के विश्व कप क्वालिफ़ायर में नेपाल के ख़िलाफ़ सात विकेट पर 339 रन बनाए थे। यह एशिया कप में पांचवां सबसे बड़ा स्कोर है। एशिया कप के शीर्ष पांच में तीन सबसे बड़े स्कोर पाकिस्तान के नाम हैं।

151 बाबर आज़म का 151 रन एशिया कप में दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है, जब उन्होंने 2012 में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 183 रन बनाए थे। बाबर एशिया कप में 150+ रन बनाने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। उन्होंने कोहली के 136 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ा, जो कोहली ने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ 2014 में बनाए थे।

102 अपना 19वां वनडे शतक लगाने में बाबर को सिर्फ़ 102 पारियां लगीं, जो कि अब विश्व रिकॉर्ड है। उन्होंने हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 104 पारियों में यह कारनामा किया था।

214 बाबर और इफ़्तिख़ार अहमद के बीच 214 रनों की साझेदारी हुई। यह वनडे क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए पाकिस्तान में हुई सबसे बड़ी साझेदारी है। इस जोड़ी ने श्रीलंका के सनत जयसूर्या और अरविंद डिसिल्वा के रिकॉर्ड को तोड़ा, जब उन्होंने 1997 में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ तीसरे विकेट के लिए 213 रन जोड़े थे। यह एशिया कप में तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी भी है।

67 इफ़्तिख़ार को अपना शतक पूरा करने में सिर्फ़ 67 गेंदें लगीं। यह एशिया कप में चौथा सबसे तेज़ शतक है। रिकॉर्ड शाहिद अफ़रीदी के नाम है, जब उन्होंने 2010 में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ 53 गेंदों में शतक लगाया था।

1 बाबर और इफ़्तिख़ार के बीच हुई 214 रनों की साझेदारी पाकिस्तान के लिए पांचवें या उससे नीचे के विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। दोनों ने उमर अकमल और यूनिस ख़ान के 176 रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड तोड़ा, जब उन्होंने 2009 में श्रीलंका के ख़िलाफ़ पांचवें विकेट के लिए ही यह कारनामा किया था। यह वनडे क्रिकेट में पांचवें विकेट के लिए छठी सबसे बड़ी साझेदारी भी है।

2 कप्तान के तौर पर बाबर दो बार 150+ का स्कोर बना चुके हैं। सिर्फ़ तीन ऐसे कप्तान ऐसा पहले कर चुके हैं, जिनमें ऐंड्रयू स्ट्राउस, कोहली और ऐरन फ़िंच का नाम आता है। बाबर से पहले किसी भी पाकिस्तानी कप्तान ने इससे पहले 150+ का स्कोर किया था।

2 इफ़्तिख़ार (32 साल, 361 दिन) अपना पहला वनडे शतक लगाने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज पाकिस्तानी बल्लेबाज़ बन गए हैं। ज़हीर अब्बास ने 34 साल की उम्र में 1981 में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ अपना पहला वनडे शतक लगाया था, जो कि पाकिस्तान के लिए अभी भी सबसे अधिक उम्र में पहला शतक लगाने का रिकॉर्ड है।

Babar AzamIftikhar AhmedNepalPakistanPakistan vs NepalAsia Cup

Sampath Bandarupalli is a statistician at ESPNcricinfo