हरभजन सिंह : भारत में युज़वेंद्र चहल से बेहतर सीमित-ओवर क्रिकेट का स्पिनर नहीं है
पूर्व भारतीय ऑफ़ स्पिनर ने विश्वास जताया कि चहल को विश्व कप के लिए वापस बुलाया जायेगा

पूर्व भारतीय ऑफ़ स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि सीमित ओवर क्रिकेट में भारत के लिए युज़वेंद्र चहल से बेहतर कोई स्पिनर नहीं है और ऐसे में अगस्त 30 से शुरू होने वाले एशिया कप में उनका चयन नहीं होना एक बड़ी ग़लती साबित होगी।
भारत ने सोमवार को 17-सदस्यीय टीम की घोषणा की और इसमें बतौर स्पिनर, रवींद्र जाडेजा के साथ कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को तरजीह दी थी। यूट्यूब पर हरभजन ने कहा, "मुझे इस टीम में एक ही कमी दिखती है और वह है युज़वेंद्र चहल की। मुझे लगा {एशिया कप के लिए} उनका होना ज़रूरी था।"
हरभजन ने आगे कहा, "चहल लेग स्पिनर हैं जो गेंद को बाहर निकाल सकते हैं। अगर आप विशुद्ध स्पिनर की बात करें तो मेरे हिसाब से उनसे बेहतर सीमित-ओवर क्रिकेट का कोई स्पिनर भारत में नहीं है। हां उनका हालिया फ़ॉर्म शायद अच्छा नहीं रहा है, लेकिन यह उन्हें ख़राब गेंदबाज़ नहीं बनाता।"
चहल हाल ही में कई बार भारतीय टीम से अंदर और बाहर हुए हैं और ऐसे में ख़ुद 711 अंतर्राष्ट्रीय विकेट लेने वाले हरभजन को उम्मीद है कि विश्व कप से पहले चहल की टीम में वापसी होगी। उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है उनके लिए दरवाज़े अभी बंद नहीं हुए हैं। विश्व कप में उनको शामिल करने की सोच रहनी चाहिए क्योंकि विश्व कप इस बार भारत में है।
"चहल एक मैच विनर हैं। अगर उनका फ़ॉर्म अच्छा नहीं है तो उन्हें विश्राम देना शायद समझदारी है। हालांकि मुझे लगता है अगर वह टीम में बने रहते तो शायद उनका आत्मविश्वास भी ठीक रहता। कोई खिलाड़ी जब ड्रॉप कर दिया जाता है, वहां से उसकी वापसी कठिन रहती है और लौटने पर दबाव भी बहुत ज़्यादा होता है।"
हाल ही में वेस्टइंडीज़ में 3-2 की टी20आई सीरीज़ हार के दौरान चहल फीके फ़ॉर्म में दिखे। उन्होंने पांच मैच में केवल पांच ही विकेट लिए और आख़िर के तीन मैचों में किफ़ायती गेंदबाज़ी करने से भी चूके।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.