News

अभिषेक और हारिस पर होंगी सभी की निगाहें

भारत और पाकिस्‍तान के बीच होने वाले मैच की संभावित एकादश पर एक नज़र

Abhishek Sharma इस समय बेहतरीन लय में हैं  AFP/Getty Images

पाकिस्तान और भारत दोनों ने ही अपने पहले मुक़ाबले में जीत दर्ज की थी। भारत ने जहां यूएई को हराया था तो वहीं पर पाकिस्‍तान ने ओमान को शिकस्‍त दी थी। अब ये दोनों ही टीम रविवार को आमने-सामने होंगी। तो चलिए जानते हैं एशिया कप के इस हाई वोल्‍टेज मैच में दोनों टीमों की संभावित एकादश क्‍या हो सकती है और पिच और मौसम का क्‍या हाल है।

Loading ...

संभावित एकादश

भारत : अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उप-कप्तान), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह

पाकिस्तान : साहिबज़ादा फ़रहान, सईम अयूब, फ़ख़र ज़मान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), सलमान अली आगा (कप्तान), हसन नवाज़, मोहम्मद नवाज़, फ़हीम अशरफ़, शाहीन शाह अफ़रीदी, हैरिस रऊफ़, अबरार अहमद

मौसम और पिच रिपोर्ट

एशिया कप का यह हाई वोल्टेज मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला जाएगा इस मैच में मौसम थोड़ा गर्म रह सकता है। तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक जाने की उम्मीद है तथा ह्यूमिडिटी 61% तक रहेगी। इस मैच में बारिश होने की संभावना काफी कम है। कुल मिलाकर एक T20 मैच के लिए अच्छा वातावरण है।

इस मैदान पर अभी तक खेले गए मैचों में पिच काफ़ी संतुलित नजर आई है। स्पिनर्स ने इस पिच पर अच्छा प्रदर्शन किया है। भारत ने यूएई के खिलाफ अपना पहला मैच इसी मैदान पर खेला है, जिसमें कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए थे। पाकिस्तान टीम ने भी ओमान के खिलाफ अपना पहला मैच दुबई मैदान पर ही खेला है। दोनों टीमों को पिच और मैदान के बारे में पर्याप्त जानकारी है।

भारतीय टीम ने चैंपियन ट्रॉफ़ी में भी अपने सभी मुकाबले दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेले थे जिससे टीम को इस मैच में फायदा मिल सकता है।

PakistanIndiaIndia vs PakistanMen's T20 Asia Cup