News

दो ग़ल्‍फ़ देशों के बीच देखने को मिलेगा रोमांचक मुक़ाबला

UAE और ओमान के बीच होने वाले मैच की संभावित एकादश और पिच पर एक नज़र

दिन के पहले मैच में उतरेगी UAE  Emirates Cricket Board

UAE और ओमान के बीच सोमवार को एशिया कप में दिन का पहला मुक़ाबला खेला जाएगा। यह मुक़ाबला अबू धाबी में होना है। दोनों ही टीमों को अपने पहले मैच में शिकस्‍त का सामना करना पड़ा है। तो चलिए देखते हैं इस मैच में दोनों टीमों की संभावित एकादश और कैसी होगी पिच।

Loading ...

संभावित एकादश

ओमान के गेंदबाज़ों ने पाकिस्तान के ख़‍िलाफ़ अच्छा प्रदर्शन किया था। वह UAE के ख़‍िलाफ़ उसी प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगे। बल्लेबाज़ों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। पाकिस्तान के ख़‍िलाफ़ बल्लेबाज़ों ने काफ़ी निराश किया था और पूरी टीम सिर्फ़ 67 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

ओमान की संभावित टीम : जतिंदर सिंह (कप्तान), आमिर कलीम, हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), शाह फै़सल, हसनैन शाह, मोहम्मद नदीम, जिक्रिया इस्लाम, सुफ़यान महमूद, शक़ील अहमद और समय श्रीवास्तव।

भारत के खिलाफ पहले मुकाबले में UAE की पूरी टीम सिर्फ 57 रन पर ऑलआउट हो गई थी। ऐसे में ओमान के ख़‍िलाफ़ टीम के बल्लेबाज़ों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। कप्तान मोहम्मद वसीम से एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी। टीम के गेंदबाज़ों को भी पूरी ताक़त लगानी होगी।

UAE की संभावित टीम: मोहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफ़ु, मोहम्मद ज़ौहेब, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), आसिफ़ ख़ान, हर्षित कौशिक, हैदर अली, ध्रुव पराशर, मोहम्मद रोहिद ख़ान, जुनैद सिद्दीक़ी और सिमरनजीत सिंह।

पिच रिपोर्ट और मौसम

UAE में इस समय दबाकर गर्मी पड़ रही है। श्रीलंका और बांग्‍लादेश के मैच में देखा गया था कि यह कम रनों का मैच था। ऐसे में इस मैच में भी बड़े स्‍कोर की उम्‍मीद करना बेमानी होगा। UAE अपने घर में खेल रही है, ऐसे में वे इसका फ़ायदा उठाने की पूरी कोशिश करेंगे और टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेंगे।

OmanUnited Arab EmiratesU.A.E. vs OmanMen's T20 Asia Cup