गाबा टेस्ट में वापसी के लिए तैयार हैं जॉश हेज़लवुड
वह अंतिम एकादश में स्कॉट बोलैंड की जगह लेंगे

ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ जॉश हेज़लवुड को ब्रिस्बेन में होने वाले गाबा टेस्ट से पहले फ़िट घोषित किया गया है और वह अंतिम एकादश में स्कॉट बोलैंड की जगह लेंगे। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि यह टीम में एकमात्र बदलाव होगा।
साइड स्ट्रेन के कारण हेज़लवुड एडिलेड में हुआ दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाए थे, वहीं बोलैंड ने इस मैच में महत्वपूर्ण पांच विकेट लिए थे। हेज़लवुड इस सप्ताह के दौरान एक से अधिक फ़िटनेस टेस्ट से गुजरे हैं।
कमिंस ने बताया, "हेज़लवुड को अब कोई समस्या नहीं है और कल उन्होंने बेहतरीन गेंदबाज़ी की। दो दिन पहले एडिलेड में भी उन्होंने पूरा अभ्यास किया था। हमारी मेडिकल टीम की तरफ़ से भी हमें हरी झंडी मिल चुकी है।"
इसका मतलब यह है कि घरेलू टेस्ट मैचों में 13.54 की शानदार औसत रखने वाले बोलैंड को एक बार फिर से बाहर बैठना होगा। हालांकि कमिंस का मानना है कि उन्हें सीरीज़ के आख़िरी दो मैचों में फिर कहीं मौक़ा मिल सकता है।
बोलैंड को मेलबर्न के बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान मौक़ा मिल सकता है, जहां उनका रिकॉर्ड बहुत बेहतरीन रहा है और जहां उन्होंने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ डेब्यू के दौरान 6/7 के आंकड़े दर्ज किए थे।
कमिंस ने कहा, "बोलैंड को बाहर किया जाना कठिन था, वह एडिलेड में बेहतरीन थे। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्हें पिछले 18 महीनों में बेंच पर अधिक समय बिताने पड़े हैं। हालांकि जब भी वह खेले हैं, बेहतरीन रहे हैं। मुझे अभी भी लगता है कि उन्हें सीरीज़ के दौरान और भी मौक़े मिलेंगे। हमने उनको बोला है कि वह मेलबर्न के लिए तैयारी करें क्योंकि उन्हें वहां खेलने का अच्छा मौक़ा है।"
गाबा टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई एकादश
पैट कमिंस (कप्तान), ऐलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जॉश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख़्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नेथन लायन, मिचेल मार्श, नेथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क
ऐंड्रयू मक्ग्लैशन ESPNcricinfo में डिप्टी एडिटर हैं
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.