इंग्लैंड के ख़िलाफ़ तीसरे वनडे के लिए तेज़ गेंदबाज़ मेरेडिथ ऑस्ट्रेलियाई टीम में
स्टार्क को वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ से पहले दिया गया आराम

ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ रायली मेरेडिथ को इंग्लैंड के ख़िलाफ़ होने वाले अंतिम वनडे के लिए टीम में बुलाया गया है। वह मिचेल स्टार्क की जगह लेंगे, जो वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ होने वाली टेस्ट सीरीज़ की तैयारी के लिए सिडनी में ही रुक गए हैं।
वहीं वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ प्रधानमंत्री एकादश टीम में शामिल होने के लिए ऐश्टन एगार ने भी ऑस्ट्रेलियाई कैंप को छोड़ दिया है। यह चार-दिवसीय अभ्यास मैच गुलाबी गेंद से कैनबरा में होगा।
मेरेडिथ ने अभी तक एक वनडे और पांच टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने दो पंजा जमाकर इस घरेलू सीज़न की बेहतरीन शुरुआत की है। वह पिछले कुछ समय से ऑस्ट्रेलिया की सफ़ेद गेंद योजनाओं में शामिल हैं।
ऑस्ट्रेलियाई टीम में कप्तान पैट कमिंस की वापसी होगी, जिन्हें सिडनी वनडे में आराम मिला था। वहीं ग्लेन मैक्सवेल के चोटिल होकर बाहर होने के बाद टीम में शामिल हुए शॉन ऐबट भी यह मैच खेल सकते हैं। कैमरन ग्रीन के टेस्ट की तैयारियों के लिए जाने के बाद जॉश इंगल्स भी वनडे टीम से जुड़ गए हैं।
ऐलेक्स मैल्कम ESPNcricinfo में एसोसिएट एडिटर हैं
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.