News

पहली बार ऐशेज़ टेस्ट खेलेंगे मैथ्यू पॉट्स

सिडनी में होने वाले मैच की पिच रिपोर्ट, प्लेइंग इलेवन और अन्य अहम बातें

Matthew Potts दिसंबर 2024 के बाद खेलेंगे पहला टेस्ट  Getty Images

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चल रही ऐशेज़ सीरीज़ का अंतिम पड़ाव आ चुका है। दोनों टीमें सिडनी में आख़िरी टेस्ट के लिए तैयार हैं जो रविवार से शुरू होगा। 3-1 से सीरीज़ में आगे चल रही ऑस्ट्रेलिया एक और जीत हासिल करना चाहेगी तो वहीं लगातार दूसरा टेस्ट जीतकर इंग्लैंड भी दौरे का अच्छा अंत करना चाहेगी। उस्मान ख़्वाजा के टेस्ट करियर का यह आख़िरी मैच होगा क्योंकि उन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी है। इंग्लैंड ने एक साल से अधिक के समय बाद मैथ्यू पॉट्स को टेस्ट प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया है। आइए जानते हैं इस मैच से जुड़ी सभी अहम बातें।

Loading ...

टीम न्यूज़ और प्लेइंग XI

ख़्वाजा के टेस्ट करियर को अलविदा कहने के फ़ैसले ने प्रभावी रूप से यह तय कर दिया है कि सीरीज़ के इस आख़िरी मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष छह खिलाड़ी वही रहेंगे। इस तरह, भविष्य के बारे में किसी भी विचार को फिलहाल टाल दिया गया है, क्योंकि उनकी अगली टेस्ट सीरीज अभी आठ महीने दूर है। सबसे बड़ा निर्णय कैमरन ग्रीन के रोल को लेकर रहेगा जो MCG में नंबर आठ पर खेले थे और जिनकी बल्ले से वापसी पूरे सीरीज़ में कुछ इसी तरह चल रही है। पिछले साल भारत के ख़िलाफ़ प्रभावित करने के बाद से कुछ भी ग़लत नहीं करने वाले ब्यू वेबस्टर मौक़ा पाने के हकदार हो सकते हैं। गेंदबाज़ी में झाय रिचर्डसन की जगह स्पिनर टॉड मर्फ़ी आ सकते हैं। भले ही इस सीरीज़ में स्पिनर्स की भूमिका काफ़ी सीमित रही है, लेकिन SCG में चीज़ें अलग हो सकती हैं।

ऑस्ट्रेलिया (संभावित): 1 ज़ेक वेदरॉल्ड, 2 ट्रेविस हेड, 3 मार्नस लाबुशेन, 4 स्टीव स्मिथ (कप्तान), 5 उस्मान ख़्वाजा, 6 एलेक्स केरी (विकेटकीपर), 7 कैमरन ग्रीन, 8 मिचेल नीसर, 9 मिचेल स्टार्क, 10 टॉड मर्फ़ी/झाय रिचर्डसन, 11 स्कॉट बोलैंड

मेलबर्न टेस्ट में गेंदबाज़ी के दौरान हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण गस एटकिंसन इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। पॉट्स को उनकी जगह सिडनी टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। शोएब बशीर को फिर मौक़ा नहीं मिला है।

इंग्लैंड : 1 जैक क्रॉली, 2 बेन डकेट, 3 जैकब बेथेल, 4 जो रूट, 5 हैरी ब्रूक, 6 बेन स्टोक्स (कप्तान), 7 जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), 8 विल जैक्स, 9 ब्राइडन कार्स, 10 मैथ्यू पॉट्स, 11 जॉश टंग, 12 शोएब बशीर

पिच और परिस्थितियां

MCG के बाद अब सारी निगाहें SCG के पिच क्यूरेटर पर होंगी। क्यूरेटर एडम लेविस ने 6mm की घास छोड़ी है (पिछले साल भारत के दौरे की 7mm वाली घास के मुक़ाबले, लेकिन उस 10mm से काफ़ी कम जिसने बॉक्सिंग डे पर ऐसा क़हर बरपाया था)। उन्होंने तैयारियों को लेकर ख़ुद को सुखद बताया है भले ही उन्हें अपेक्षा के अनुसार धूप नहीं देखने को मिली है। पहले दिन हल्की बारिश और तूफ़ान के संकेत हैं जो दूसरे दिन भी हल्का असर छोड़ सकते हैं। हालांकि, इसके बाद मौसम साफ़ है।

Matthew PottsCameron GreenAustraliaEnglandAustralia vs EnglandThe Ashes